दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Kargil Vijay Diwas: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पूर्व सैनिक अपनी मांगों को लेकर 157 दिनों से दे रहे धरना - दिल्ली की ताजा खबर

आज देश में सेना के जवानों को नमन करते हुए कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. हैरानी की बात है कि इस दिवस पर भी सेना के जवान अपनी मांगों के लिए धरने पर बैठे हैं. पूर्व सैनिकों की ही मांग है कि वन रैंक वन पेंशन लागू किया जाए.

पूर्व सैनिक का प्रदर्शन
पूर्व सैनिक का प्रदर्शन

By

Published : Jul 26, 2023, 5:33 PM IST

पूर्व सैनिक का प्रदर्शन

नई दिल्ली:आज पूरे देश में कारगिल दिवस मनाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपनी मांगों को लेकर सेना के रिटायर्ड कर्मचारी पिछले 157 दिनों से धरना पर बैठे हैं. रिटायर्ड सेना के कर्मचारी वन रैंक वन पेंशन सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगों को सरकार ने पूरा नहीं किया है.

हरियाणा और उत्तराखंड के अलग-अलग जगहों से धरना देने आए पूर्व सैनिकों का कहना है कि वन रैंक वन पेंशन हमारी मांग है, लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है. इसके अलावा नई योजनाओं में जो विसंगतियां है उनको ठीक किया जाएं. सरकार को इसके बारे में विचार करना चाहिए, क्योंकि हम लोग आर्मी में रहे हैं. निस्वार्थ मन से देश की सेवा की है, लेकिन आज हमें ही अपने हक के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. एक तरफ आज देश 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मना रहा है. दूसरी तरफ हम लोग अपने हक के लिए पिछले धरना पर बैठे हुए हैं.

पूर्व सैनिक मानसिंह और सरदार केसर सिंह ने कहा कि हमारी मांग सब जायज है. हमने देश के लिए अपनी पूरी जिंदगी बिता दी, लेकिन अभी हमें अपने बच्चों के भविष्य के लिए सरकार से लड़ना पड़ रहा है. सरकार को 15 अगस्त तक का समय देते हैं. अगर मांगें नहीं मानी गई, तो यह तेज आंदोलन किया जाएगा.

गौरतलब है कि कारगिल विजय दिवस का दिन देश के वीर सपूतों को नमन करने का दिवस है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर देश के दुश्मनों से लोहा लिया. आज से ठीक 24 साल पहले इसी दिन भारत ने पाकिस्तान को घुटने के बल ला दिया था. ये वो जंग थी जब भारत ने पाकिस्तान को उसकी औकात याद दिलाई. हमारे जवानों ने बता दिया कि कश्मीर पर कब्जा करना पाकिस्तान की बस की बात नहीं है.

ये भी पढ़ें:आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने के लिये मिलकर काम कर सकता है ब्रिक्स: डोभाल

ये भी पढ़ें:Kargil Vijay Diwas: 200 से ज्यादा सैनिकों का किया था इलाज, जानिए महिला मेडिकल अधिकारी की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details