नई दिल्ली: किसान ट्रैक्टर रैली में हुए उपद्रव को लेकर अब सियासत तेज होती जा रही है. राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में लाल किले पर हुए उपद्रव को लेकर जग आसरा गुरु ओट (जागो) पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने शिरोमणि अकाली दल पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि लाल किले में जो कुछ हुआ, उसमें शिरोमणि अकाली दल बादल का पूरा हाथ है. इसमें सुखबीर सिंह बादल और उनकी पार्टी दोषी है. अकाली दल ने सिखों और किसानों को बदनाम करने की कोशिश की है.
फोटो के जरिए साधा निशाना
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरोमणि अकाली दल के प्रेसिडेंट सुखबीर सिंह बादल के ऊपर मनजीत सिंह जीके ने किसान आंदोलन को लेकर उनके सहयोगियों और सुखबीर सिंह बादल पर निशाना साधा. उन्होने इस दौरान तस्वीर में एक ऐसे शख्स को दिखाया, जो इनकी पार्टी के साथ और इनके साथ लगातार संपर्क में रहा है. बादल के और पार्टी में कई पदों पर शामिल रहा है. जिसका नाम अमनदीप गिल है. दूसरा साथी है दीप सिंह सिद्धू, यह दोनों सुखबीर सिंह बादल के करीबी बताए जा रहे हैं.