नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण का संदेह होने पर होम क्वारंटीन किए गए हर शख्स का अब सर्विलांस होगा. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक के बाद दिल्ली पुलिस को आदेश दिया कि वो हर शख्स का तकनीकी प्रयोग से सर्विलांस करे और स्वास्थ्य विभाग को इस प्रक्रिया में मदद करें.
कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दिल्ली में जो 25 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, वहां प्रत्येक घर में हर व्यक्ति की कोरोना जांच करने के भी उन्होंने निर्देश दिए हैं. साथ ही होम क्वारंटीन किए गए प्रत्येक व्यक्ति का सर्विलांस करने और मेडिकल सुविधा बढ़ाने पर भी जोर दिया है.
'संक्रमितों को चिन्हित करना जरूरी'
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने उपराज्यपाल को बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए संक्रमित लोगों को चिन्हित करना सबसे जरूरी कदम है. अब टेस्ट किट की उपलब्धता पर्याप्त है और मास्क और वेंटिलेटर भी पर्याप्त उपलब्ध हैं.