नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोलर एनर्जी विज़न को पूरा करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नाम 'एक काम देश के नाम' था. जिसमें सोलर एनर्जी के एक्सपर्ट ने बताया कि किस तरह सोलर एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी को भारत में प्रोमोट कर सकते हैं.
'एक काम देश के नाम' कार्यक्रम 'एक काम देश के नाम' के प्रेसिडेंट राजीव बब्बर ने बताया कि आज हमारे देश मे 24 घंटों में से सिर्फ 1 घंटे ही सोलर एनर्जी या रिन्यूएबल एनर्जी का यूज़ होता. जबकि जर्मनी में दिन भर में लगभग 40 परसेंट सोलर एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी का यूज़ होता है.
'सोलर एनर्जी का किया जाएगा विस्तार'
देश के पर्यावरण को बचाने के लिये हमें भी अपने देश में सोलर और रिन्यूएबल एनर्जी के लाने की जरूरत है. बब्बर ने बताया कि सोलर एनर्जी कमर्शियल एरिया के साथ-साथ रेजिडेंशियल एरिया में भी ज्यादा से ज्यादा जाए. कार्यक्रम में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में के डिफरेंट फील्ड के डिफरेंट एक्सपर्ट्स की सलाह से देश में सोलर एनर्जी को बढ़ाने के काम किया जाएगा. जिसके बाद लोगों को ढाई रुपये से भी कम दाम में बिजली मिल सकेगी.
साथ ही बब्बर ने राजनैतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि सब्सिडी और फ्री का गेम खेलने की जगह सोलर और रिन्यूएबल एनर्जी को प्रोमोट करें ताकि ढाई रुपये में लोगों के घरों तक सस्ती बिजिली पहुंचाई जा सके.