नई दिल्ली :दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें शहीद-ए-आजम भगत सिंह के बलिदान दिवस को याद करते हुए, दिल्ली सरकार के साहित्य कला परिषद की कल्चर सोसायटी के कलाकारों की ओर से भगत सिंह के जीवन पर आधारित संगीत नाटक की प्रस्तुति दी गई. इसके साथ ही कई देशभक्ति कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई.
बता दें प्रो चमनलाल ने भगत सिंह पर 60 से ज्यादा किताबें लिखी हैं और उनका अनुवाद भी किया है. वहीं दिल्ली अभिलेखागार में भगत सिंह पर 300 किताबें मौजूद हैं. जिसमें उनके जीवन भर का संघर्ष और उनके विचारों की गाथा है.
ये भी पढ़ें:-योजनाओं को अल्पसंख्यकों तक पहुंचाने को कमीशन प्रतिबद्ध: जाकिर खान
प्रो चमनलाल भगत सिंह पर सबसे ज्यादा रिसर्च करने वाले व्यक्ति हैं. वह जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में सेंट्रल ऑफ इंडियन लैंग्वेजेस के चेयरपर्सन रह चुके हैं. इसके साथ ही पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में एक डीन के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं.