दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कुमार विश्वास के नाम पर लाखों की ठगी, 'कविराज' ने CM केजरीवाल पर साधा निशाना - कवि कुमार विश्वास

यूपी के आजमगढ़ में कवि कुमार विश्वास के नाम पर कार्यक्रम आयोजित कर टिकट के नाम पर पैसे वसूलने का मामला सामने आया है. वहीं इस मामले में कुमार विश्वास ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि मुझे इस कार्यक्रम के बारे में खुद नहीं पता है.

poet kumar viswas
कवि कुमार विश्वास के नाम पर हुई ठगी

By

Published : Nov 29, 2019, 9:49 AM IST

Updated : Nov 29, 2019, 1:36 PM IST

नई दिल्ली/आजमगढ़ःआम आदमी पार्टी के बागी नेता व देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास के कार्यक्रम के नाम पर बड़े फ्रॉड का मामला सामने आया है. खुद कुमार विश्वास ने फेसबुक पर पोस्ट के जरिए इस खेल का खुलासा किया है.

कवि कुमार विश्वास का कार्यक्रम करवाने के नाम पर फ्रॉड

इसके बाद से आयोजकों में हड़कंप मचा है. आजमगढ़ में कुमार विश्वास के नाम से कार्यक्रम आयोजित कर रही संस्था उमा उपहार फाउंडेशन और वीआईएस ने महंगे टिकट के जरिए भारी भरकम रकम जुटाने का प्लान बनाया था. संस्था को जब लगा कि उनकी पोल खुलने वाली है तो उन्होंने कार्यक्रम की तारीख बदलकर खुद को बचाने का प्रयास किया, लेकिन कुमार विश्वास के पोस्ट ने इस खेल से पर्दा उठा दिया.

2000 रुपये थे टिकटों के दाम

उमा उपहार फाउंडेशन और वीआईएस संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 28 नवंबर को शहर के सर्वोदय पब्लिक स्कूल में जश्ने विश्वास नाम से कार्यक्रम का आयोजन होना था. आयोजकों ने इसमें कवि कुमार विश्वास सहित कई स्थानीय शायरों के शामिल होने की बात कही थी. कार्यक्रम के लिए बाकायदा 500 रुपये, 1000 रुपये और 2000 रुपये में टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी गई.

तीन दिन पहले फ्रॉड का पता चला

बुधवार को खुद कुमार विश्वास ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस फ्रॉड का खुलासा कर दिया. साथ ही कहा कि संस्तुति पत्र में जो हस्ताक्षर हैं, वह उनका ऑटोग्राफ है न कि हस्ताक्षर. उनके नाम पर एक संस्था के जरिए फ्रॉड किया गया है. वहीं उमा उपहार फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीन कुमार शुक्ला एक तरफ दावा कर रहे हैं कि उनके साथ केडी इवेंट नाम की संस्था ने फ्रॉड किया है. दूसरी तरफ यह भी बता रहे हैं कि उन्हें इस फ्रॉड के बारे में तीन दिन पहले पता चल गया था.

अब सवाल यह है कि यदि उन्हें तीन दिन पहले मामला पता था तो उन्होंने पुलिस से शिकायत करने के बजाय मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कार्यक्रम की तिथि 28 नवंबर की जगह 19 दिसंबर बता कर लोगों को गुमराह क्यों किया. इससे साफ है कि कहीं न कहीं आयोजक भी इस पूरे खेल में शामिल हैं.

कुमार विश्वास ने किया ट्वीट

कुमार विश्वास ने किया ट्वीट
वहीं अपने नाम पर हुई इस ठगी को लेकर कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि ये वाला तो फिर भी फ़रार हो गया, हमारे नाम पर तो कई बौने लोग टिकट बेच-बेचकर बड़े हो गए.

Last Updated : Nov 29, 2019, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details