नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास शुक्रवार को धीरे धीरे मौसम खराब होने लगा, जिसकी वजह से शाम का समय हवाई यात्रियों के लिए परेशानी भरा रहा. एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लो विजिबिलिटी के कारण 35 से अधिक विमानों ने देरी से उड़ान भरीं. लो विजिबिलिटी के कारण काफी उड़ानें अपने नियत समय से आधे घंटे से लेकर पांच घंटे तक विलंब से उड़ीं.
दिल्ली में कड़ाके की ठंड और हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के कारण आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स पर लगातार असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार शाम करीब 6 बजे तक 35 से अधिक विमान देरी से उड़ान पर हैं.
ये भी पढ़ें: कोहरे और ठंड ने बिगाड़ा लोगों का हाल, जानिए आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
वहीं कोहरे के कारण लोग भी समय पर अपडेट लेकर एयरपोर्ट के लिए निकल रहे हैं. हालांकि कुछ यात्री बिना अपडेट के एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे. कोहरे के कारण रियाद जाने वाली एक फ्लाइट को 10 घंटे देरी से उड़ान भरना पड़ा. फ्लाइट को आज सुबह करीब 4:10 मिनट पर आईजीआई एयरपोर्ट से टेक ऑफ करना था, लेकिन वह दोपहर करीब 2:34 मिनट पर उड़ान भर सकी. वहीं अहमदाबाद जाने वाली एक फ्लाइट को सुबह 7:55 बजे उड़ान भरना था. लेकिन वह दोपहर करीब 4:38 मिनट पर उड़ान भर सकी. इसी तरह शाम करीब 6 बजे तक 35 फ्लाइटों ने देरी से उड़ान भरी.
आईजीआई एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने के कारण हवाई यात्रियों को फ्लाइट लेट होने की कोई सही सूचना भी नहीं दी जा रही थी. जिसको लेकर लोगों में नाराजगी थी. गौरतलब है कि गुरुवार को टीएमसी के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से अहमदाबाद जा रहे थे. लेकिन जब वह फ्लाइट में बैठे तब इंडिगो की तरफ से मैसेज भेजा गया कि विमान देरी से उड़ान भरेगी. उन्होंने इस बात की शिकायत डीजीसीए के महानिदेशक विक्रम दत्त से की. ज्ञात हो कि गुरुवार को भी 25 से अधिक फ्लाइट में देरी हुई थी.
ये भी पढ़ें: कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार थमी, दिल्ली पहुंचने वाली 22 ट्रेन हुई लेट, देखें लिस्ट