दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विश्व कप से पहले विराट कोहली के कोच रहे अजीत चौधरी से खास बातचीत, कहा- टीम इंडिया का फाइनल जीतना तय - coach ajeet chuadhary

ICC world cup 2023: ईटीवी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मुकाबले के दिन क्रिकेटर विराट कोहली के पुराने कोच से खास बातचीत की. आइए जानते हैं आज के मुकाबले और विराट कोहली को लेकर उनका क्या कुछ कहना है...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 19, 2023, 3:51 PM IST

विराट के पुराने कोच अजीत चौधरी से खास बातचीत

नई दिल्ली: 19 नवंबर यानि रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 विश्व कप का फाइनल मुकाबला शुरु हो चुका है. दोपहर 2:00 बजे से गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. देश भर में भारत की जीत के लिए दुआएं, प्रार्थना और हवन पूजा पाठ किया जा रहा हैं. भारत की जीत को लेकर पूरे देश भर में प्रार्थनाओं का दौर जारी है. इस खास दिन पर ईटीवी भारत की टीम ने विराट कोहली के जूनियर कोच रहे अजीत चौधरी से खास बातचीत की. जानिए क्या कहा अजीत चौधरी ने आज के मुकाबले को लेकर....

सवाल:आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला है, कैसे देखते हैं इसे?

जवाब: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि इस बार फाइनल का मुकाबला भारत ही जीतेगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम को भी हमें कमजोर नहीं आंकना, ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी अच्छे खिलाड़ी हैं और अभी तक के रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीत चुकी है. फिर भी हमें उम्मीद है कि आज भारत की टीम अच्छा चलेगी और भारत की टीम में जिस प्रकार इस बार जोश नजर आ रहा है, भारत का जीतना लगभग तय है. भारत के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है और वह प्रदर्शन आज भी देखने को मिलेगा. मेरा तो यही मानना है कि आज भारतीय टीम जीतेगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम को कड़ी टक्कर जरूर मिलेगी.

सवाल: जिस प्रकार से आपने विराट को क्रिकेट की बारीकियां से रूबरू कराया है तो उनसे फाइनल मुकाबले में क्या उम्मीद करते हैं ?
जवाब: विराट मेरा स्टूडेंट रहा है. वह शुरु अच्छा खिलाड़ी है शुरू से ही वह होनहार रहा है. क्रिकेट के प्रति उसका जुनून शुरू से अलग रहा है. जब वह ग्राउंड पर खेलता है, बेहद फुर्तीला और आक्रामक हो जाता है. ऐसा नहीं है कि वह इस समय क्रिकेट अच्छा खेल रहा हो, शुरू से ही उसने अपने क्रिकेट को बेस्ट माना है और अपने खेल के प्रति उसका जुनून हमेशा रहता है. स्टेट लेवल पर रणजी के मैच में भी 100 - 200 रनों की पारियां खेलते था. वहां पर भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन वह जी तोड़ मेहनत करता है और यही वजह है कि उसे सब खिलाड़ियों से अलग बनाती है.

सवाल: विराट कोहली का नाम चीकू कैसे पड़ा बताया जाता है कि आपने यह नाम उन्हें दिया था ?
जवाब: दिल्ली बनाम मुंबई रणजी मुकाबले के दौरान जब विराट कोहली बाहर कटिंग करने के लिए गए इस दौरान क्रिकेट के कई वर्ष खिलाड़ी और कोच भी मौजूद थे. जब वह अपने बालों को कटवा कर वापस मेरे पास आए तो उन्होंने कहा कि सर मैं कैसा लग रहा हूं, तब मैंने उनको देखा तो मुझे हंसी आई क्योंकि विराट कोहली का चेहरा गोल मटोल था बाल छोटे हो गए थे और कान बड़े थे. उन्होंने बताया कि वह चंपक कौमी पढ़ते थे तो इसी से उन्हें नाम याद आया और उन्होंने विराट कोहली का नाम चीकू रख दिया. उनको इस रूप में देखा तो उनको एकाएक चंपक कॉमिक के चीकू खरगोश की याद आ गई. तब से वह उनको इसी नाम से पुकारने लगे. कोहली को कोच द्वारा इस नाम से पुकारे जाने के बाद उनके साथी खिलाड़ी भी उनको इसी नाम से बुलाने लगे. आईपीएल के दौरान जब वह मुझसे मुलाकात करने के लिए आया तो उसने बताया कि सर आपका चीकू अब बहुत आगे चला गया है.

सवाल: विराट कोहली को लेकर कहा जाता है कि वह जल्दी गुस्सा हो जाते हैं इस बारे में आपका क्या कहना है ?
जवाब:विराट कोहली गुस्सा नहीं होते हैं, उनका शुरू से ही क्रिकेट के प्रति जुनून रहा है. वह जब मैदान पर उतरते हैं तो उनका रवैया आक्रामक रहता है. कुछ दर्शकों को और लोगों को लगता है कि वह गुस्से में है या गुस्सा हो जाते हैं. उनका व्यवहार ऐसा नहीं है बहुत ही अच्छा खिलाड़ी है. क्रिकेट के प्रति उसके जुनून को देखकर वह सामने वाली टीम पर हावी रहना चाहता है. यही वजह उसे सब खिलाड़ियों से अलग बनाती है. उसमें हर एक चीज को एंजॉय करने की ललक है जब मैदान पर होता है बीच-बीच में डांस भी करता है. ऐसा वह पहले भी करता था और आज भी करता है उसमें कोई बिल्कुल बदलाव नहीं है.

सवाल: आज भारत की जीत को लेकर कितनी उम्मीद है और क्या विराट कोहली शतक बनाएंगे ?
जबाव:भारत की जीत को लेकर मैं आज पूरी तरह से आश्वस्त हूं. पिछले रिकॉर्ड को अगर देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया एक अच्छी टीम है और बड़े मुकाबले में वह अच्छा प्रदर्शन करती है. विश्व कप फाइनल मुकाबले में विराट कोहली से उम्मीद है. उनके फैंस भी यही उम्मीद लगाए हुए हैं, पूरा देश उनसे उम्मीद लगा रहा है. खास बात है कि भारतीय टीम पूरी तरह से ले में नजर आ रही है. हर एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी लोगों को खुश कर रहा है. रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी केएल राहुल, श्रेयस अय्यर पूरी टीम अच्छी रही है. आज का विश्व कप भारत जीतेगा, लेकिन आज के फाइनल मुकाबले में भारत को चौकन्ना रहने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details