नई दिल्ली: इंडिया गेट पर लगे हुनर हाट में दिव्यांग मेहजबीन बानो ने पेंटिंग की स्टॉल लगाई है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे के दौरान पहुंचे थे. मेहजबीन बानो बचपन से पेंटिंग बनाती आ रही है, और उनके तीन बच्चे हैं. खुद ही अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही हैं. ऐसे में हुनर के जरिए उन्होंने आज एक मुकाम हासिल किया है, जिसके लिए वे केंद्र सरकार का धन्यवाद करती हैं.
महजबीन बानो ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत मेहजबीन से मिले थे प्रधानमंत्री मोदी
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान मेहजबीन ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी जब हुनर हाट का दौरा करने आए थे, तो उनकी नजर उनकी स्टॉल पर पड़ी और उन्होंने देखा कि में एक दिव्यांग हूं, और इतनी सुंदर-सुंदर पेंटिंग बना रही हूं. तो प्रधानमंत्री मुझसे मिलने के लिए मेरी स्टॉल पर आए और मुझसे बात की. मेहजबीन ने बताया कि वो आज बहुत खुश है प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे बात की और आज मन की बात में भी उनका जिक्र भी किया.
हुनर हाट के जरिए मिला आजीविका कमाने का मौका
मेहजबीन बानो ने बताया कि हुनर हाट के जरिए उन्हें आजीविका कमाने का एक बेहतर मौका मिला है और आज उनके हुनर को हर कोई जान रहा है. उनका कहना था कि वह ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है और 100 रुपये से उन्होंने पेंटिंग बनाना शुरू किया था, और आज उनके पास खुद का घर है.