नई दिल्ली:उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में हिंसक झड़प में जहां दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल शहीद हो गए तो वहीं दूसरी ओर उनके परिजन इन दिनों दुख की घड़ी से गुजर रहे हैं. रविवार को शहीद पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जहां पर परिजनों ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की.
सूचना मिलते ही जयपुर से दिल्ली पहुंचे परिजन
शहीद रतनलाल की पत्नी पूनम के चाचा ने बताया कि परिवार जयपुर में रहता है. जब हमें 24 फरवरी की शाम उनकी मौत की खबर मिली तो हम लोग भौचक्के रह गए. उन्होंने कहा कि हम लोग तुरंत जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए, जिससे कि हम उनकी पत्नी और बच्चों को संभाल पाए. उन्होंने कहा कि वह हमेशा ही देश हित और आम जनता की सेवा करते रहे.
'ड्यूटी को मानते थे सर्वोपरि'
शहीद रतनलाल के परिजनों ने बताया कि वह बेहद ही अच्छे इंसान थे और परिजनों से उनके अच्छे संबंध थे. उन्होंने बताया कि गांव में भी सभी लोग उनसे प्रेरित थे. परिजनों ने बताया कि अक्सर यह देखा गया था कि वह परिवार के कई प्रोग्राम में नहीं आया करते थे क्योंकि वह ड्यूटी को सर्वोपरि मानते थे. परिजनों ने बताया कि जिस दिन वे शहीद हुए उस दिन उनको काफी तेज बुखार था और उनकी पत्नी ने उनको जाने से रोका था, लेकिन रतनलाल ड्यूटी के लिए तत्पर थे और उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि आज दिल्ली में दंगे हो रहे हैं और मेरा जाना बेहद जरूरी है. परिजनों का कहना है कि शायद अगर उन्होंने पत्नी की बात मानी होती तो आज वह हमारे बीच होते.