नई दिल्ली/कन्नौज: जिले के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी दिल्ली के नए भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता का बचपन मां के प्यार और दुलार में बीता. उन्हें बचपन में गलतियां करने पर डांट भी पड़ती थी. मां की ममता को उस समय थोड़ा दु:ख भी हुआ जब उनके कलेजे का टुकड़ा उनसे दूर दिल्ली चला गया था, लेकिन अपने बेटे की तरक्की को देखकर सारे दु:ख खुशियों में बदल गए. अब जब आदेश गुप्ता को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है तो उनकी मां का सिर गर्व से ऊंचा है. आदेश गुप्ता के बारे में जानने के लिए ईटीवी भारत ने उनके घर पहुंचकर मां उर्मिला देवी से खास बातचीत की.
दिल्ली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर आदेश गुप्ता की ताजपोशी होने से इत्र नगरी कन्नौज में जश्न का माहौल है. उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष बनने पर आदेश गुप्ता के माता-पिता ने उन्हें तरक्की की राह पर इसी तरह से और आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया है.
मां ने बताया कैसा था बचपन वाला आदेश
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता की मां उर्मिला देवी ने बताया कि वह कक्षा 5 तक गांव के प्राइमरी स्कूल में ही पढ़े हैं. आदेश उनके बड़े बेटे हैं, जो बचपन में खूब गलतियां करते थे. पढ़ाई में भी पहले वह अच्छे नहीं थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसके स्तर को सुधारा. मां ने बताया कि जब आदेश नहीं पढ़ते थे तो थोड़ी बहुत डांट पड़ती थी. उसे क्रिकेट खेल में रुचि थी. बचपन में आदेश गुप्ता क्रिकेट के बड़े प्रेमी थे. क्रिकेट का उनका शौक पढ़ाई में बाधक भी बनता था. लेकिन इसके बावजूद भी वह समय निकालकर क्रिकेट जरूर खेलते थे. क्रिकेट में ज्यादा समय गुजारने पर उन्हें मां से डांट भी खानी पड़ती थी.