दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के नए बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता की मां से ETV BHARAT की खास बातचीत - इत्र नगरी कन्नौज में जश्न का माहौल

दिल्ली भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की मां उर्मिला देवी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. यूपी के कन्नौज जिले के रहने वाले आदेश गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद इत्र नगरी में भी जश्न का माहौल है.

etv-bharat-special-conversation-with-delhi-bjp-president-aadesh-gupta-mother
आदेश गुप्ता की मां से ETV BHARAT की खास बातचीत

By

Published : Jun 3, 2020, 7:45 PM IST

नई दिल्ली/कन्नौज: जिले के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी दिल्ली के नए भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता का बचपन मां के प्यार और दुलार में बीता. उन्हें बचपन में गलतियां करने पर डांट भी पड़ती थी. मां की ममता को उस समय थोड़ा दु:ख भी हुआ जब उनके कलेजे का टुकड़ा उनसे दूर दिल्ली चला गया था, लेकिन अपने बेटे की तरक्की को देखकर सारे दु:ख खुशियों में बदल गए. अब जब आदेश गुप्ता को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है तो उनकी मां का सिर गर्व से ऊंचा है. आदेश गुप्ता के बारे में जानने के लिए ईटीवी भारत ने उनके घर पहुंचकर मां उर्मिला देवी से खास बातचीत की.

आदेश गुप्ता की मां से ETV BHARAT की खास बातचीत

दिल्ली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर आदेश गुप्ता की ताजपोशी होने से इत्र नगरी कन्नौज में जश्न का माहौल है. उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष बनने पर आदेश गुप्ता के माता-पिता ने उन्हें तरक्की की राह पर इसी तरह से और आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया है.

मां ने बताया कैसा था बचपन वाला आदेश

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता की मां उर्मिला देवी ने बताया कि वह कक्षा 5 तक गांव के प्राइमरी स्कूल में ही पढ़े हैं. आदेश उनके बड़े बेटे हैं, जो बचपन में खूब गलतियां करते थे. पढ़ाई में भी पहले वह अच्छे नहीं थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसके स्तर को सुधारा. मां ने बताया कि जब आदेश नहीं पढ़ते थे तो थोड़ी बहुत डांट पड़ती थी. उसे क्रिकेट खेल में रुचि थी. बचपन में आदेश गुप्ता क्रिकेट के बड़े प्रेमी थे. क्रिकेट का उनका शौक पढ़ाई में बाधक भी बनता था. लेकिन इसके बावजूद भी वह समय निकालकर क्रिकेट जरूर खेलते थे. क्रिकेट में ज्यादा समय गुजारने पर उन्हें मां से डांट भी खानी पड़ती थी.

राजनीति में थी दिलचस्पी, शादी से करते थे किनारा

आदेश गुप्ता का जन्म 29 जनवरी 1969 को हुआ था. उनकी शादी 25 साल पहले 8 फरवरी 1995 को इटावा जिले के भरथना कस्बे की रहने वाली अनुराधा गुप्ता से हुई थी. ईटीवी भारत से बातचीत में मां उर्मिला देवी ने बताया कि पहले तो वह शादी के लिए राजी ही नहीं हुए थे. आदेश का कहना था कि वह अपना पूरा जीवन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सेवा में ही देंगे, लेकिन मां के समझाने पर वह किसी तरह शादी के लिए राजी हुए. शादी के बाद उनके तीन बेटे हुए, जिनके नाम रजत, यश और अथर्व हैं. शादी के 2 साल बाद आदेश गुप्ता राजनीति में कदम बढ़ाते हुए पत्नी और बच्चों के साथ ही रहने के लिए दिल्ली चले गए.

बहनोई संग करते थे पीडब्ल्यूडी की ठेकेदारी

हर किसी का शुरुआती पल परिश्रम भरा होता है. दिल्ली भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का भी शुरुआती सफर कुछ ऐसा ही रहा है. कन्नौज से रोजगार की तलाश में दिल्ली पहुंचे आदेश गुप्ता ने अपने बहनोई के साथ दिल्ली में पीडब्ल्यूडी की ठेकेदारी करते हुए गुजर-बसर किया. इस दौरान उन्हें कई बार बुरे दौर का भी सामना करना पड़ा, लेकिन जैसा कि हर परेशानी के बाद कभी अच्छा समय जरूर आता है. फिर समय बदला आज वह उस ऊंचाई की ओर बढ़ गए हैं जो उनके परिवार के लिए महज एक सपने की तरह था.

बातचीत के आखिर में उनकी मां ने बताया कि शादी के दो साल बाद बहू-बेटे के जाने से कुछ गम हुआ था, लेकिन अब सोचते हैं कि जाने से ही उनकी उन्नति हुई. आदेश गुप्ता की मां ने बेटे को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम तो आदेश को यही आशीर्वाद देंगे कि वह आगे बढ़ें और खूब तरक्की करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details