नई दिल्ली : दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान संसद के पहले दिन गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा के नेता रमिंदर सिंह पटियाला ने ईटीवी भारत से कई मुद्दों पर बात की. रमिंदर सिंह ने कहा कि किसान एक बार अपनी फसल बो देता है तो उसे काटकर ही रहता है. किसान आंदोलन भी एक फसल है, जिसे बो दिया गया है और हम तभी वापस लौटेंगे, जब केन्द्र सरकार हमारी मांगे मान लेगी.
पहले ही दिन किसान संसद के विलंब से शुरू होने का कारण बताते हुए रमिंदर सिंह पटियाला ने कहा कि रास्ते में पुलिस ने वैरीफिकेशन करने के लिए रोका ताकि हमें पहुंचने में देरी हो जाए. जिसका किसानों ने विरोध कर नारेबाजी की.
किसान संसद के दूसरे सत्र के विषय में भी उन्होंने बताया. इस बात की भी जानकारी दी कि पहले सत्र में क्या रेजोल्यूशन पास हुआ, किन मुद्दों पर चर्चा हुई, स्पीकर कौन था. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता ने बताया कि 6 लोगों का अध्यक्ष मंडल है, जो आज के सेशन में स्पीकर डिप्टी स्पीकर बने. उनमें तीन दूसरे राज्यों से हैं, हन्नमुल्ला, जोगिंदर यादव और शिव कुमार कक्का. मेरे सहित हरमीत कादियां और मनजीत सिंह राय 3 लोग पंजाब से हैं.
आज के सेशन में सबसे पहले तो शहीद हुए किसानों को नमन कर श्रद्धांजलि दी गई. दूसरा मुद्दा प्रेस को आने से रोके जाने का था, उस पर रेजोल्यूशन किया गया. इस बात का विरोध किया गया. इसका नतीजा है कि अब प्रेस को आने दिया गया है और हमारी मीडिया से बात हो पा रही है.
संसद का मानसून सत्र लंबा चलेगा. किसान संसद कब तक चलेगी और सिंधु बॉर्डर से कितने किसान आएंगे. इसके जवाब में Raminder Singh Patiala ने कहा कि हम लोग की लिस्टें तैयार हैं. किसान संसद 13 अगस्त तक चलेगी. आज से 19 वर्किंग डे बनते हैं और 19 दिन तक दो-दो सौ किसानों का जत्था आएगा. ये लोग रोज अपने प्रेजिडयम और स्पीकर डिप्टी स्पीकर चुनेंगे. खेती के तीनों कानूनाें के अलग-अलग पहलुओं पर रोज चर्चा होगी. यह एक तरह से विरोध का अलग तरीका होगा.