नई दिल्ली: नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने स्किल इंडिया के तहत एक नया जॉब पोर्टल लांच किया है. इस ऐप के माध्यम से कोई भी अपने पसंद के क्षेत्र में जॉब सर्च कर सकता है.
लॉन्च किया गया ESSCI जॉब पोर्टल जूथिका पटनायक ने लांच किया एप
बता दें कि एक निजी होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप की एडिशनल सेक्रेटरी जूथिका पटनायक ने इस ऐप को लांच किया.
जॉब पोर्टल लांच करने के बाद जूथिका पटनायक ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल अन्य काउंसिल की तरह देश के विकास में बहुउद्देशीय भूमिका निभा रहा है. इंडस्ट्री के लिए जो स्किल की डिमांड होती है, उसे पूरा करने के लिए ये लोग जुटे हुए हैं.
'इंडस्ट्री लगातार मजबूत हो रही है'
उन्होंने बताया कि देश के हर जिले में युवाओं को स्किल्ट्रेनिंग के संबंध में इनके द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे युवाओं को उनके पसंद के क्षेत्र में रोजगार मिल सके. इतना ही नहीं इनके माध्यम से इंडस्ट्री को स्किल्ड लेबर और ट्रेनेड प्रोफेशनल भी आज के समय मिल रहे हैं, जिससे इंडस्ट्री लगातार मजबूत हो रही है.