दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के नेहरू नगर रिंग रोड की स्वचालित सीढ़ियां खराब, हादसे को दे रहा है दावत - स्वचालित सीढ़ी की दयनीय स्थिति

राजधानी दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर सरकार ने फुट ओवर ब्रिज बनाए हैं. ताकि सभी के लिए सड़क पार करना सुरक्षित और आसान हो सके और सड़क दुर्घटना की समस्या से निजात मिल सके. लेकिन वर्तमान में नेहरू नगर रिंग रोड पर फुट ओवर ब्रिज के साथ लगे स्वचालित सीढ़ियां अनुपयोगी हो चुकी हैं. इससे बुजुर्गों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

delhi news hindi
फुट ओवर ब्रिज के साथ स्वचालित सीढ़ी

By

Published : Feb 2, 2023, 12:43 PM IST

रिंग रोड पर बना स्वचालित सीढ़ी की दयनीय स्थिति

नई दिल्ली: दिल्ली के व्यस्ततम इलाकों में से एक नेहरू नगर रिंग रोड पर सड़क पार करने के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है. यहां पर बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं के सुविधा के लिए स्वचालित सीढ़ियां भी लगाई गई थीं, लेकिन देखभाल नहीं होने की वजह से स्वचालित सीढ़ियां खराब पड़ी हुई है. साथ ही सीढ़ियों के बीच में भी गैप हो चुका है, जो हादसे को दावत दे रहा है.

नेहरू नगर रिंग रोड पर बने फुट ओवर ब्रिज के जरिए सड़क पार करने वाले स्थानीय निवासी रमेश ने बताया कि रिंग रोड पार करने के लिए बने फुट ओवर ब्रिज के साथ लगाई गई स्वचालित सीढ़ियां काफी समय से खराब पड़ी हुई हैं. सीढ़ियों के बीच में भी गैप आ गया है. अगर कोई संभल कर न चले तो गिरकर हादसे का शिकार हो सकता है. इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें :मुगल गार्डन का नाम बदलने के बाद चर्चा में दिल्ली के पार्क, क्या इनके भी बदलेंगे नाम...?

एक बुजुर्ग राम बालक सिंह ने बताया कि रिंग रोड पर सड़क पार करना बुजुर्गों के लिए काफी कठिन है. यहां गाड़ियों की रफ्तार बहुत तेज रहती है. बुजुर्गों के लिए बनी स्वचालित सीढ़ियां खराब होने की वजह से हम लोगों को सीढ़ी चढ़कर ही सड़क पार करना पड़ता है. इससे काफी परेशानी होती है. इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है. नेहरू नगर रिंग रोड पर गाड़ियों की बहुत ज्यादा आवाजाही होती है. इसी वजह से यहां पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है, ताकि लोगों को सड़क पार करने में परेशानी न हो.

बता दें कि दिल्ली में व्यस्त जगहों पर सड़क पार करने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के साथ कई जगहों पर बुजुर्गों के लिए लिफ्ट या स्वचालित सीढ़ियां भी लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ें :Union Budget 2023- दिल्ली समेत देशभर में मेट्रो नेटवर्क विस्तार के लिए 19,518 करोड़ रुपये का हुआ आवंटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details