नई दिल्ली:राजधानी में बढ़ता प्रदूषण जहां लोगों के लिए जहर घोलने का काम कर रहा है. तो वहीं दूसरी ओर डीएमआरसी और ईपीसीए मिलकर प्रदूषण पर लगाम करने में अहम भूमिका अदा कर रही है. इसी कड़ी में डीएमआरसी अपनी मेट्रो स्टेशन पर ई-ऑटो का प्रबंध करने जा रही है. इसको लेकर अभी प्लान तैयार किया जा रहा है. जिससे कि आने वाले समय में प्रदूषण पर भी काबू पाया जा सके.
DMRC 184 स्टेशनों पर चलाएगी 15 हजार ई-ऑटो!
डीएमआरसी अपनी मेट्रो स्टेशन पर ई-ऑटो का प्रबंध करने जा रही है. इस बाबत डीएमआरसी और ईपीसीए मिलकर दिल्ली के 184 मेट्रो स्टेशन पर ऑटो की सर्विस देने का प्लान तैयार कर रही है.
15 हजार ई-ऑटो लाने की तैयारी
ईपीसीए से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट ने ऑटो रिक्शा चलाने के लिए एक लाख तक संख्या सीमित की हुई है. ऐसे में मेट्रो स्टेशन की संख्या बढ़ने से यात्रियों के लिए ई ऑटो रिक्शा का होना बेहद जरूरी है. लेकिन दिल्ली में पहले से ही काफी संख्या में ऑटो चालक हैं. जिसकी वजह से अब उन्हें और नहीं बढ़ाया जा सकता. इस बाबत डीएमआरसी और ईपीसीए मिलकर दिल्ली के 184 मेट्रो स्टेशन पर ऑटो की सर्विस देने का प्लान तैयार कर रही है.