नई दिल्ली: डीयू के अंतर्गत आने वाले रामानुजन कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2020-21 से नए पाठ्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है. नए कोर्स को लेकर रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर एसपी अग्रवाल ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन से बीएससी ऑनर्स एनवायरमेंटल साइंस कोर्स शुरू करने की मंजूरी मिली है. जिसमें 32 सीट निर्धारित की गई है.
सत्र 2020-21 से शुरू होगा नया कोर्स सत्र 2020-21 से होगी नए कोर्स की शुरुआत
रामानुजन कॉलेज में नए कोर्स को शुरू करने को लेकर प्रिंसिपल प्रोफेसर एसपी अग्रवाल ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन से इस कोर्स को शुरू करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2019-20 से मंजूरी मिली थी.
लेकिन सत्र की शुरुआत होने की वजह से नए पाठ्यक्रम की शुरुआत अगले शैक्षणिक सत्र यानी 2020-21 से विधिवत तरीके से की जाएगी.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि नए कोर्स को शुरू करने के लिए जल्द ही यूजीसी से मंजूरी मिलने की उम्मीद है. प्रिंसिपल प्रोफेसर एसपी अग्रवाल ने कहा कि उसके बाद इस कोर्स के लिए फैकल्टी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
देश-विदेश में एनवायरमेंट को लेकर काफी जोर
प्रोफेसर एसपी अग्रवाल का कहना है कि इस समय देश और विदेश में एनवायरमेंट को लेकर काफी जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कोर्स उस कड़ी में काफी कारगर साबित होगा. साथ ही कहा कि रामानुजन कॉलेज को हाल ही में एनवायरनमेंट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सम्मानित भी किया गया है.
सबसे पहले रामानुजन कॉलेज में शुरू होगा कोर्स
प्रिंसिपल के मुताबिक इससे पहले कॉलेज में एनवायरनमेंट को लेकर कई सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स शुरू किए गए हैं. इसी को आगे बढ़ाते हुए फैकल्टी ने स्नातक कोर्स शुरू करने की बात कही थी.
उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि डीयू में रामानुजन कॉलेज पहला है. जहां पर स्नातक स्तर पर एनवायरमेंटल साइंस के कोर्स की शुरुआत होने जा रही है.