दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पर्यावरण की चुनौतियों पर मंथन करने के लिए आज से दिल्ली में जुटेंगे पर्यावरण विशेषज्ञ और वैज्ञानिक - बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर्यावरण विशेषज्ञ

दिल्ली समेत देश के अन्य महानगरों में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर्यावरण विशेषज्ञ आबोहवा पर मंथन करने के लिए राजधानी में जुट रहे हैं. इंडिया हैबिटेट सेंटर में मोबिस फाउंडेशन की ओर से दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन सस्टेनेबिलिटी एजुकेशन का आयोजन किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 19, 2023, 6:44 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मंगलवार से पर्यावरण विशेषज्ञ दिल्ली की आबोहवा पर मंथन करने के लिए जुट रहे हैं. इंडिया हैबिटेट सेंटर में मोबिस फाउंडेशन की ओर से दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन सस्टेनेबिलिटी एजुकेशन का आयोजन किया जा रहा है. यह पांचवा इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस है जिसमें विशेषज्ञ तय किए गए विषय पर चर्चा करेंगे. इस बार का विषय है एजुकेशन फॉर क्लाइमेट एक्शन एंड सस्टेनेबिलिटी.

कॉन्फ्रेंस के दौरान पर्यावरण विशेषज्ञ एवं फॉरेस्टमैन ऑफ इंडिया कहे जाने वाले जादव पायेंग और पर्यावरणविद डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, टेरी की डायरेक्टर जनरल डॉक्टर विभा धवन समेत तमाम साइंटिस्ट एवं पर्यावरण विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण अध्ययन करने वाले विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहेंगे और विशेषज्ञ उनके सवालों का जवाब भी देंगे.

राजधानी दिल्ली समेत देश के अन्य महानगरों में जिस तरह से लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और हरियाली कम होती जा रही है उस पर मंथन करने के लिए ही ये विशेषज्ञ कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. इस कांफ्रेंस में विशेषज्ञ समस्याओं का कारण तो बताएंगे ही इसके साथ ही वे समस्या के समाधान के बारे में भी लोगों को जानकारी देंगे. कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी एजेंसियों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. विशेषज्ञ उन्हें वह उपाय बताएंगे जिन्हें वे अपने विभाग में अमल में लाकर पर्यावरण को और बेहतर बना सकेंगे.

ये भी पढ़ें :Delhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा तो कराई जाएगी कृत्रिम वर्षा, विंटर एक्शन प्लान तैयार, जानें

ये भी पढ़ें :Delhi Winter Action Plan: पर्यावरण मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक, कहा- 9 सालों में घटा 46 फीसदी प्रदूषण

ABOUT THE AUTHOR

...view details