नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मंगलवार से पर्यावरण विशेषज्ञ दिल्ली की आबोहवा पर मंथन करने के लिए जुट रहे हैं. इंडिया हैबिटेट सेंटर में मोबिस फाउंडेशन की ओर से दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन सस्टेनेबिलिटी एजुकेशन का आयोजन किया जा रहा है. यह पांचवा इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस है जिसमें विशेषज्ञ तय किए गए विषय पर चर्चा करेंगे. इस बार का विषय है एजुकेशन फॉर क्लाइमेट एक्शन एंड सस्टेनेबिलिटी.
कॉन्फ्रेंस के दौरान पर्यावरण विशेषज्ञ एवं फॉरेस्टमैन ऑफ इंडिया कहे जाने वाले जादव पायेंग और पर्यावरणविद डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, टेरी की डायरेक्टर जनरल डॉक्टर विभा धवन समेत तमाम साइंटिस्ट एवं पर्यावरण विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण अध्ययन करने वाले विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहेंगे और विशेषज्ञ उनके सवालों का जवाब भी देंगे.