नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा. राय ने पत्र लिखकर स्मॉग टावर को बंद करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी स्मॉग टॉवर को बंद करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
प्रदूषण का लेवल 400 के पार: दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते लेवल को लेकर केजरीवाल सरकार पर भाजपा लगातार हमलावर है. इसी बीच दिल्ली में लगातार आज आठवें दिन भी प्रदूषण का ग्राफ काफी बढ़ गया है और इस समय दिल्ली में प्रदूषण का लेवल 400 के पार बना हुआ है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे गए पत्र में कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्मॉग टॉवर 23 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करके बनाया गया था. स्मॉग टावर के अच्छे और बुरे परिणामों को लेकर स्टडी चल रही है.
पिछले 2 साल तक इसकी स्टडी होनी थी और इस बीच केंद्र सरकार ने पहली बार दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पद पर आईएएस अश्विनी कुमार को उसका अध्यक्ष बना दिया. जब से आईएएस अश्विनी कुमार डीपीसीबी के अध्यक्ष बने हैं, इसके बाद से ही स्मोक टावर के लिए आवंटित दो करोड़ रुपए उन्होंने जारी नहीं की है और रोक लगा दी है. इसका परिणाम है कि आज दिल्ली का और देश का पहला स्मॉग टावर बंद पड़ा हुआ है.