नई दिल्ली :दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पर्यावरण मित्र को लेकर पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में दिल्ली के नागरिकों के लिए शुरू किए गए 'पर्यावरण मित्र' अभियान की चल रही चयन प्रक्रिया के संबंध में चर्चा की गई.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ युद्ध जारी है. इसके लिए पर्यावरण मित्र की शुरुआत 7 जुलाई को की गई है. उन्होंने कहा कि 'पर्यावरण मित्र' लांच करने का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के लोगों का एक नेटवर्क बनाने से है जिनके पास पर्यावरण सम्बन्धी जागरूकता, ज्ञान और अपने स्वयं के क्षेत्रों में पर्यावरणीय स्थिरता की चुनौतियों का सामना करने की क्षमता है.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 'पर्यावरण मित्र' को लेकर की समीक्षा बैठक
'पर्यावरण मित्र' को लेकर पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्री गोपाल राय ने समीक्षा बैठक की. गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ युद्ध जारी है. इसके लिए पर्यावरण मित्र की शुरुआत 7 जुलाई को की गई है.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
'पर्यावरण मित्र' बनने के लिए दिल्ली का कोई भी नागरिक टोल फ्री नंबर 8448441758 पर मिस कॉल करके पर्यावरण मित्र बनने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है. मिस कॉल करने के बाद काफी सरल तरीके से व्हाट्सप्प पर 3-4 सवालों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा, उसके बाद पर्यावरण विभाग की तरफ से संपर्क किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप