नई दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तीन साल बाद आईपीएल मैच का आयोजन हो रहा है, जिसको लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. इस मैच को देखने के लिए दर्शक काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए दर्शक अपने-अपने अंदाज में फेवरेट टीम की टी-शर्ट पहनकर, तो अपने फेवरेट खिलाड़ी का टैटू लगाकर पहुंच रहे हैं.
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से है. यह मुकाबला दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. यही वजह है कि दिल्ली को सपोर्ट करने के लिए अच्छी खासी तादाद में दर्शक पहुंच रहे हैं. दिल्ली कैपिटल को इस सीजन अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं. गुजरात अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है. वैसे आज के मुकाबले की सबसे बड़ी हाइलाइट ऋषभ पंत होने वाले हैं. दरअसल, पंत आज दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम आ सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल और गुजरात के बीच मुकाबला 7:30 बजे शुरू होगा, लेकिन शाम 5 बजे से ही दर्शक मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचने लगे हैं. अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए कई दर्शक तो ऐसे थे जो 4 बजे से ही यहां पर पहुंच गए और एंट्री गेट पर लोग खड़े हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए दर्शकों ने बताया कि 3 साल बाद दिल्ली में आईपीएल मैच का आयोजन हो रहा है. ऐसे में वह काफी उत्साहित हैं. वहीं, दिल्ली के किराड़ी इलाके से मैच देखने के लिए आए दो छोटे बच्चों ने बताया कि गुजरात टाइटंस को सपोर्ट कर रहे हैं, क्योंकि गुजरात की टीम में उनके फेवरेट हार्दिक पांड्या हैं.