नई दिल्ली:भारत इस साल जी-20 राष्ट्रों की बैठक की अध्यक्षता करेगा. इसको लेकर मार्च से ही बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा. बड़ी संख्या में विदेशी राजनयिक और पर्यटक भारत आएंगे. विदेशी राजनयिकों और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक तरफ जहां दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस रूट तय कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ विदेशी सैलानियों के रूट पर तैनाती के लिए स्मार्ट पुलिसकर्मियों का चयन किया जा रहा है. इस दौरान दिल्ली के सभी सर्किल से नौजवान पुलिसकर्मी जो अंग्रेजी बोलने में सिद्धहस्त हैं, उनका चयन किया जा रहा है. इन पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देकर अलग-अलग रूट पर तैनात किया जाएगा.
जी-20 में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान आएंगे. वह दिल्ली के 22 बड़े होटलों में ठहरेंगे और बैठक वाली जगहों पर जाएंगे. इस दौरान उन्हें जाम का सामना न करना पड़े, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस तैयारी में लगी है. उनके ट्रैफिक रूट को बेहतर बनाने के साथ इस रूट पर स्मार्ट पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इसके लिए ऐसे पुलिसकर्मियों का चयन किया जा रहा है, जो अंग्रेजी बोलना जानते हों.
बताया गया कि ऐसे पुलिसकर्मियों का चयन कर उन्हें दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण उनके अलावा अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी दिया जा रहा है. इसके लिए प्रत्येक ट्रैफिक सर्किल से कम उम्र वाले पुलिसकर्मियों को चुना गया है. अभी तक 750 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. फरवरी के अंत तक सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण करवाने का लक्ष्य रखा गया है.