नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने सोमवार को लाल किला और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशनों के बाहर लगे अतिक्रमण को हटवाया. डीएमआरसी ने एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए और दिल्ली पुलिस जैसी कई अन्य संबंधित एजेंसियों के सहयोग से 17 जून तक मेट्रो स्टेशनों के बाहर लगे अतिक्रमण को हटाने का अभियान शुरू किया है. दरअसल, यह देखा गया है कि मेट्रो स्टेशनों के बाहर ठेले (रेहड़ी), विक्रेता, रिक्शा और अन्य अनधिकृत प्रतिष्ठानों के अतिक्रमण से इन स्थानों पर यात्रियों को असुविधा होती है. इन्हीं असुविधाओं को दूर करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. डीएमआरसी समय-समय पर संबंधित एजेंसियों को इन मुद्दों के बारे में लिखता भी रहा है.
17 जून तक चलेगा अभियान:यह विशेष अतिक्रमण हटाने का अभियान 17 जून तक दैनिक आधार पर लाल किले के गेट नंबर 1, 2 और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशनों के गेट नंबर 5 पर चलाया जायेगा. DMRC से मिली जारी जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में अन्य मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए इस तरह के विशेष अभियान भी चलाए जाएंगे. इससे पहले पिछले महीने भी डीएमआरसी ने लगभग 11 मेट्रो स्टेशनों पर इसी तरह का विशेष अभियान चलाया था. ताकि वेंडरों, ई-रिक्शा और ऑटो आदि के कारण होने वाली अनधिकृत बाधा से पैदल मार्ग को साफ किया जा सके.