नई दिल्लीः 15 अगस्त को लेकर नई दिल्ली जिले में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर नई दिल्ली जिला पुलिस लगातार सड़कों पर अवैध रूप से दुकान लगाने वाले, नो पार्किंग जोन में भी खड़ी गाड़ियां, रेहड़ी पटरी वाले लोगों को पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर हटाने का काम कर रही है.
नई दिल्ली डीसीपी डॉ. ईश सिंघल के अनुसार यह अभियान जुलाई महीने से चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस और फोर्स के जवानों ने मिलकर कई जगह इस अभियान को चलाया. सरकारी या पब्लिक लैंड पर अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों और नो पार्किंग एरिया में भी गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की.
कई इलाकों में चलाया जा रहा अभियान