दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In NCR: युवती की हत्या करने वाले आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, प्रेम प्रसंग के चलते की थी हत्या

हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने घर में घुसकर युवती की हत्या कर दी थी और दिल्ली फरार हो गया था. आरोपी के निशानदेही पर मृतक युवती के घर से चोरी किया गया बैग बरामद कर लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 3, 2023, 9:26 AM IST

Updated : Oct 3, 2023, 2:25 PM IST

युवती की हत्या करने वाले आरोपी की पुलिस से मुठभेड़

नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा में घर में घुसकर युवती की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी की पुलिस से देर रात मुठभेड़ हो गई. इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी. जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आरोपी के निशानदेही पर मृतक युवती के घर से चोरी किया गया बैग बरामद कर लिया गया है. जिसमें 11620 रुपए नगद और लगभग 200000 रुपये की सोने चांदी के जेवरात और मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

दरअसल, ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अक्टूबर की रात को हबीबपुर गांव में घर में घुसकर एक युवती की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और हत्यारे की तलाश के लिए टीमों का गठन किया. जिसके बाद परिजनों के द्वारा बताया गया की पिंकी का एक युवक से पिछले डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस युवक पर हत्या की आशंका जाहिर की गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.

एडीसीपी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि मृतिका की मां ने पुलिस को बताया कि युवती का पिछले डेढ़ साल से जिला कन्नौज थाना सौरिख के काकरकुई निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग चला था. युवक हबीबपुर गांव में ही किराए मकान में रहता है और उसका घर में आना जाना है. इसके साथ ही उसकी मां ने बताया कि युवती के कमरे से उसका एक बैग और मोबाइल भी गायब है. पुलिस ने दिल्ली के संगम विहार से आरोपी और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ के बाद सामान की बरामदगी के लिए उसने बताया कि दिल्ली में बैग रखा हुआ है. पुलिस जब दिल्ली से सामान बरामद करके वापस थाने आ रही थी, तभी आरोपी ने चौगानपुर चौकी से आगे सीएनजी पंप के सर्विस रोड पर पुलिस की पिस्तौल छीन कर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका युवती से प्रेम प्रसंग था. युवती के घर पर आना-जाना होता था. एक अक्टूबर की रात को वह युवती से मिलने उसके घर पर गया था. जहां पर उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद उसने ईट से युवती के चेहरे पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी. उसके कमरे में रखा हुआ बैग लेकर फरार हो गया और अपने दोस्त कौशल के पास दिल्ली संगम विहार चला आया.

ये भी पढ़ें :नोएडा में शराब के नशे में युवकों ने कार का शीशा तोड़ा और फायरिंग की, अंदर बैठा युवक घायल

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी पर एक दिन में दो मामले हुए दर्ज, बड़ सकती हैं मुश्किल

Last Updated : Oct 3, 2023, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details