दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में बाइक लूटकर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक आरोपी घायल - noida

नोएडा में 16 फरवरी को कुलेसरा पुस्ता से अपनी बाइक से जा रहे चक्रपाणि मिश्रा नाम के युवक के साथ तमंचे के बल पर लूट करने वाले 2 बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. घटना में जवाबी फायरिंग में एक आरोपी को पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 17, 2023, 9:23 AM IST

जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल विशाल पांडेय

ग्रेटर नोएडा/नई दिल्ली: बाइक लूटकर भाग रहे दो बदमाशों से देर रात ईकोटेक 3 पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस को देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की थी, तभी पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया था, जिसको कांबिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचा, दो कारतूस और लूटी गई बाइक बरामद की है.

आरोपियों ने तमंचे के बल पर की थी लूटपाट:16 फरवरी की रात चक्रपाणि मिश्रा कुलेसरा पुस्ता से अपनी बाइक से जा रहा था, तभी दो बदमाशों द्वारा तमंचा लगाकर उससे उसकी बाइक लूट ली गई और बदमाश फरार हो गए. पीड़ित ने इसकी सूचना ईकोटेक 3 पुलिस को दी, जिसके बाद चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान ईकोटेक 3 पुलिस और मोटरसाइकिल लूटकर भाग रहे बदमाशों के बीच डी पार्क के पास मुठभेड़ हो गई, जिसमें जिला जालौन के मेहुनी निवासी चंद्रशेखर उर्फ चंदू ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया, जबकि दूसरा आरोपी जिला जालौन के थाना चरखी क्षेत्र के वैदपुरा का निवासी शुभम गौतम फरार होने में सफल हो गया है.

ये भी पढ़ें:नशे के खिलाफ दिल्ली पुलिस का अभियान, अवैध शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल विशाल पांडेय ने बताया कि कुलेसरा पुस्ता से बाइक सवार युवक से हथियार के बल पर बदमाशों ने बाइक लूट ली और फरार हो गए हैं. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें संदिग्ध बाइक पर आते हुए 2 बदमाशों की घेराबंदी की गई, तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. उन्होंने कहा कि अपना बचाव करते हुए पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश को पैर में गोली लगी है, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं दूसरा बदमाश वहां से फरार हो गया था, जिसको कांबिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:Metro pillar support collapses: हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन के पास लोगों के ऊपर गिरा मेट्रो पिलर के सपोर्ट का हिस्सा, दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details