नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा मेंपुलिस चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई है. घटना में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी इक्ठा करने में जुटी हुई है.
पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच झड़प:जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 58 पुलिस का सामना एक अपराधी से उस समय हो गया, जब उनके द्वारा थाना पुलिस क्षेत्र के सेक्टर 62 के पास संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी. तभी स्कूटी सवार एक संदिग्ध को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तेजी से भागने लगा. पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तभी उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गया.
पूछताछ में सामने आया कि घायल बदमाश 25 हजार का इनामी है. तलाशी में घायल के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस, चोरी की 1 स्कूटी और एक बैग बरामद हुआ है. जिसमें सोने,चांदी के आभूषण थे. बैग में पाए आभूषणों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. गिरफ्तार इनामी बदमाश की पहचान फिरोज पुत्र मोहम्मद रफीक, निवासी जिला बेगूसराय, बिहार के रूप में हुई है.