नई दिल्ली: निजीकरण के विरोध में आज एक बार फिर दिल्ली में रेल कर्मचारियों ने आवाज बुलंद की. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग यूनियनों के बैनर तले सुबह से ही विरोध प्रदर्शन चल रहा था. शाम 4 बजे जब पहली बार तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से चलकर नई दिल्ली पहुंची तो इसका नारेबाजी से ही स्वागत हुआ. नई दिल्ली स्टेशन पर एक तरफ जहां ट्रेन से पहुंचे यात्रियों का फूल मालाओं से स्वागत हो रहा था तो वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शनकारी इसके खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. यही नहीं इससे पहले गाजियाबाद स्टेशन पर भी रेलवे कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया था.
सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले यहां नई दिल्ली के प्लेटफार्म नंबर एक पर कर्मचारी निजीकरण के विरोध में पोस्टर बैनर लेकर पहले से ही तैयार थे. शाम 4:00 बजे प्लेटफार्म नंबर 16 पर रेलगाड़ी के आने की सूचना मिली तो इन्होंने उसी तरफ रुख कर लिया. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और जीआरपी को इसकी जानकारी पहले से ही थी. लिहाजा, यहां सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे.