दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में स्थानीय कंपनियों का जोर, लोगों की पसंद बने स्वदेशी उत्पाद - Emphasis of local companies in Trade Fair

दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में इस साल आयोजित 41वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (41st International Trade Fair) में स्वदेशी कंपनियों का जोर देखने को मिला. वहीं स्वदेशी कंपनियों के प्रोडक्ट्स भी लोगों को खूब पसंद आए. इस कारण अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में स्वदेशी कंपनियों ने काफी अच्छा बिजनेस किया. अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला छोटी-छोटी स्वदेशी कंपनियों के लिए यह एक अच्छा प्लेटफार्म बनकर उभरा है.

17040329
17040329

By

Published : Nov 26, 2022, 10:26 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 41वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन (41st International Trade Fair) बड़े स्तर पर आयोजित किया गया, जो पूरे 14 दिन तक लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस बार व्यापार मेले में स्वदेशी कंपनियां पूरी तरीके से ना सिर्फ अपनी छाप छोड़ पाने में कामयाब हुई बल्कि लोगों की भी पहली पसंद बनी रही.

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस साल बड़ी संख्या में स्वदेशी कंपनियों की भरमार देखने को मिली है. स्वदेशी कंपनीयों के द्वारा बड़ी संख्या भारत में निर्मित प्रोडक्ट्स की बड़ी वैरायटी और रेंज अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में प्रदर्शित की गई, जिसको लोगों के द्वारा काफी पसंद भी किया गया. इस साल 100 से ज्यादा बड़े स्तर पर स्थापति हो चुकी स्वदेशी कंपनियों के द्वारा अपने स्टॉल्स व्यापार मेले में लगाए गए थे. वहीं सैकड़ों की संख्या में छोटी बड़ी स्वदेशी कंपनियों के स्टॉल्स भी देखने को मिले.

41वां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला

स्वदेशी कंपनी पंसारी के ब्रांड मैनेजर शमी अग्रवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला भारतीय कंपनियों के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है. जहां पर स्वदेशी कंपनी है ना सिर्फ अपने सभी प्रोडक्ट्स को अच्छे से डिस्प्ले कर उसके बारे में जानकारी दे सकती है बल्कि मेले में बड़ी संख्या में विदेशों से भी लोग आते हैं, जिसका फायदा ये उठा सकते हैं. इस बार 41वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला काफी अच्छे समय पर हो रहा है. माहौल भी अच्छा है और लोग भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं और जमकर खरीददारी भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः MCD Election: चुनाव मैदान में 556 करोड़पति प्रत्याशी, 139 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे

स्वदेशी कंपनी वेजले के ब्रांड इमेज मैनेजर जैनुल अली ने बताया कि 41वां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला भारतीय कंपनियों के लिए एक सुनहरा मौका है. अपने प्रोडक्ट को डिस्प्ले करने से काफी फायदा होता है क्योंकि पूरे देश भर से लोग इस मेले में घूमने के लिए आते हैं. कोरोना के चलते बीते दो साल आर्थिक मंदी के प्रभाव में बुरे गुजरे हैं. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में हुए अच्छे व्यापार से व्यापारियों को थोड़ी राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details