नई दिल्ली: बकाया भुगतान और अन्य समस्याओं के सामधान की मांग को लेकर इलाइट कांट्रेक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (Elite Contractors Welfare Association) के पदाधिकारियों ने दिल्ली नगर निगम के स्पेशल ऑफिसर अश्वनी कुमार से मुलाकात की. एसोसिएशन की तरफ से अश्वनी कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया. अश्वनी कुमार ने ठेकेदारों की समस्याओं के समाधान और बकाया के भुगतान (Contractors dues on MCD) का आश्वासन दिया.
MCD पर ठेकेदारों का 2200 करोड़ बकाया, कांट्रेक्टरों ने स्पेशल ऑफिसर से लगाई भुगतान की गुहार - एमसीडी के स्पेशल ऑफिसर से मुलाकात
Elite Contractors Welfare Association के पदाधिकारियों ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्पेशल ऑफिसर अश्वनी कुमार से मुलाकात की. इस दौरान एसोसिएशन की तरफ से अश्वनी कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें बकाया भुगतान की गुहार लगाई गई. Contractors dues on MCD
![MCD पर ठेकेदारों का 2200 करोड़ बकाया, कांट्रेक्टरों ने स्पेशल ऑफिसर से लगाई भुगतान की गुहार कांट्रेक्टरों](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16221230-914-16221230-1661686192771.jpg)
इलाइट कांट्रेक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन चंद्र शर्मा ने बताया कि ठेकेदारों की समस्याओं और 2200 करोड़ के बकाया के भुगतान को लेकर दिल्ली नगर निगम के विशेष अधिकारी अश्वनी कुमार से मुलाकात की. उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया. दिल्ली नगर निगम के ठेकेदारों का 2200 करोड़ रुपया बकाया है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम में बकाए के भुगतान के लिए पॉलिसी बनाई गई थी, जिसे बंद कर दिया गया है. साथ ही स्वच्छ भारत मिशन मद में 10 करोड़ रुपये पिछले तीन वर्ष से लंबित पड़ा है, उसके भुगतान की भी मांग की.
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के प्रावधान के अनुसार, ठेकेदारों की टेंडर लिमिट को बढ़ाया जाए. पूर्व में 10 लाख तक का टेंडर (यूआरएमम) यूनिट रेट प्रणाली दोबारा लागू की जाए, ताकि टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जा सके और छोटे ठेकेदारों को भी कार्य मिल सके. ठेकेदारों के रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण में बैंक कार एंट्री के प्रावधान को समाप्त किया जाए. किशन चंद्र शर्मा ने कहा कि स्पेशल ऑफिसर ने उन लोगों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उसके समाधान का आश्वासन दिया है उन्हें उम्मीद है कि उनकी मांग पूरी होगी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप