क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार, प्रदूषण विभाग नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में जिलाधिकारी के आदेश पर प्रदूषण फैला रहे करीब एक दर्जन गारमेंट्स यूनिट के कनेक्शन काटे गए और उन्हें बंद कराया गया. यह कार्रवाई प्रदूषण और बिजली विभाग की संयुक्त अभियान के तहत की गई. यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि जिन कंपनियों को बंद किया गया है, उनसे निकलने वाले जल प्रदूषण से बीमारी फैलने और हिंडन नदी में जल का स्तर खराब होने की संभावना को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है.
उन्होंने बताया कि इस तरह की जो भी कंपनियां नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित पूरे जनपद में जहां भी संचालित हो रही होंगी. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिन यूनिट के खिलाफ कार्रवाई की गई है, वह नोएडा के सेक्टर 65 स्थित बहलोलपुर में संचालित हो रही थी.
इसे भी पढ़ें: UP Transport Corporation: नोएडा में अब बस चालकों का बनेगा हेल्थ कार्ड, जानें क्या है पूरा मामला
क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि वायु प्रदूषण ,जल प्रदूषण या फिर ध्वनि प्रदूषण जो कोई भी फैलाया उसके खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. खासकर आवासीय क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. टीम लगाकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी आवासीय क्षेत्र में किसी प्रकार का प्रदूषण किसी के द्वारा फैलाने का काम किया जा रहा है या नहीं. अगर करता हुआ कोई भी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:Illegal Houses Case: कस्तूरबा नगर में डीडीए ने सड़क की जमीन पर बने अवैध मकानों को किया ध्वस्त