दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिसंबर में दिल्ली में जमकर बिके इलेक्ट्रिक वाहन, 19.5 प्रतिशत हुई बिक्री - Vehicles Sales Report

Vehicles Sales Report: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दावा किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में दिसंबर 2023 में बिके कुल वाहनों में से 19.5 प्रतिशत वाहन इलेक्ट्रिक वाहन थे. उनके अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की यह संख्या देश के बाकी राज्य से अधिक है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 3, 2024, 1:11 PM IST

नई दिल्ली:दिसंबर 2023 में देश की राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की जमकर बिक्री हुई है. दिसंबर में 19.5 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक यह आंकड़ा देश मे सबसे अधिक है. दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से जारी आंकड़े देखे तो वर्ष 2023 में 6 लाख 57 हजार 312 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ. इसमें 73 हजार 610 इलेक्ट्रिक वाहन हैं. राजधानी में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर जागरूक हो रहे हैं. यह दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अच्छी खबर है.

मार्च तक के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी बढ़ी:दिल्ली सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2020 में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी बनाई गई थी. जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है. बीते 31 दिसंबर को यह पॉलिसी समाप्त हो गई. लेकिन एक बार फिर इस पॉलिसी को मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है. नई ईवी पॉलिसी बनने के बाद इसे लागू किया जाएगा. जब तक नई ईवी पॉलिसी नहीं लागू होती तब तक पुरानी पॉलिसी के अनुसार लोगों को लाभ मिलेगा.

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्विटर पर पोस्ट डालकर लिखा है कि दिल्ली में दिसंबर 2023 में बेचे गए कुल वाहनों में 19.5 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री दर्ज की गई है. यह अब तक भारत के किसी भी राज्य की तुलना में सबसे अधिक है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम अपने सभी नागरिकों को स्वच्छ और हरित दिल्ली प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
दिल्ली में 2023 में किस माह कितने वाहन रजिस्टर हुए उसमें कितने प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन रहे.

साल 2023 में बिकने वाले कुल वाहन और इलेक्ट्रिक वाहन प्रतिशत में

महीना कुल रजिस्टर्ड वाहन इलेक्ट्रिक वाहन (प्रतिशत में)
जनवरी 59,535 9.4
फरवरी 48,785 10.8
मार्च 54,342 14.7
अप्रैल 48,032 10.8
मई 53,035 14.4
जून 48,360 10.1
जुलाई 51,039 9.6
अगस्त 54,106 9.1
सितंबर 52,442 9.2
अक्टूबर 58,384 10.3
नवंबर 80,714 8.6
दिसंबर 47,875 19.5

ABOUT THE AUTHOR

...view details