नई दिल्ली:दिसंबर 2023 में देश की राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की जमकर बिक्री हुई है. दिसंबर में 19.5 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक यह आंकड़ा देश मे सबसे अधिक है. दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से जारी आंकड़े देखे तो वर्ष 2023 में 6 लाख 57 हजार 312 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ. इसमें 73 हजार 610 इलेक्ट्रिक वाहन हैं. राजधानी में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर जागरूक हो रहे हैं. यह दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अच्छी खबर है.
मार्च तक के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी बढ़ी:दिल्ली सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2020 में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी बनाई गई थी. जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है. बीते 31 दिसंबर को यह पॉलिसी समाप्त हो गई. लेकिन एक बार फिर इस पॉलिसी को मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है. नई ईवी पॉलिसी बनने के बाद इसे लागू किया जाएगा. जब तक नई ईवी पॉलिसी नहीं लागू होती तब तक पुरानी पॉलिसी के अनुसार लोगों को लाभ मिलेगा.