नई दिल्ली : चुनाव के दौरान वोटिंग के प्रति मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए चुनाव आयोग ने 68 मॉडल पोलिंग स्टेशन (Model Polling Station) बनाए हैं. इन पोलिंग स्टेशन की खासियत ऐसी देखने से आपको लगेगा ही नहीं यह मतदान केंद्र है. बल्कि यह मतदान केंद्र ऐसा दिखता है कि मानों यहां किसी मौके विशेष पर कोई पार्टी का आयोजन होने वाला हो. इसे ऐसे सजाया संवारा गया है.
MCD Election 2022: चुनाव लोकतंत्र का पर्व तो मतदान केंद्र ऐसा की मन मोह ले
राजधानी दिल्ली में रविवार को एमसीडी चुनाव (Voting For MCD Election 2022) के लिए मतदान होना है. वोटिंग के प्रति मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए चुनाव आयोग ने मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए हैं. पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं ताकि वोट देने के लिए आए मतदाता सेल्फी ले सकें.
रोहिणी से प्रशांत विहार इलाके में बनाए गए ऐसे ही एक मॉडल पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं को अपनी बारी का इंतजार करने के लिए विशेष लाउंज बनाया गया है. वहां पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं ताकि वोट देने के लिए आए मतदाता सेल्फी ले सकें. मतदाताओं को चॉकलेट आदि देने की भी वहां व्यवस्था है. इतना ही नहीं अगर कोई बुजुर्ग मतदाता वहां वोट डालने आते हैं तो उन्हें सहायता देने के लिए भी वॉलिंटियर्स मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें :एमसीडी की सत्ता का 1.45 करोड़ वोटर करेंगे फैसला, वोटिंग सुबह 8 बजे से