दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चुनाव आचार संहिता: उल्लंघन की अब तक 66 शिकायतें दर्ज, करीब 500 लोग गिरफ्तार - election commission of delhi

बुधवार को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया अब तक आर्म्स एक्ट के तहत 110 एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि 121 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

election commission
मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह

By

Published : Jan 15, 2020, 11:55 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में चुनावों की घोषणा होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. इसी के बाद से उल्लंघन की भी तमाम शिकायतें मिल रही हैं. इन्हीं शिकायतों पर काम करते हुए आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब तक 66 शिकायतें दर्ज की गई है जबकि अलग-अलग अधिनियम के तहत करीब 500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बुधवार को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया अब तक आर्म्स एक्ट के तहत 110 एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि 121 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह आबकारी अधिनियम के तहत 301 एफआईआर दर्ज हुई हैं और 309 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

रणबीर सिंह बताते हैं कि वाहनों के दुरुपयोग लाउडस्पीकर संबंधी नियमों का उल्लंघन अवैध बैठकों और मतदाताओं को लालच देना आदि के उल्लंघन के पांच अन्य मामले भी राजधानी दिल्ली में दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यालय की ओर से फील्ड लेवल कर्मचारियों को यह सख्त आदेश है कि उल्लंघनकर्ताओं को बख्शा न जाए.

उन्होंने बताया कि पूरी दिल्ली में 22 एक्सपेंडिचर आब्जर्वर तैनात किए गए हैं, जो कि दिल्ली के चुनाव पर खर्च के हिसाब किताब पर नजर रख रहे हैं. दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर मतदाताओं के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details