नई दिल्ली:दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. शास्त्री पार्क इलाके में स्थित मतदान केंद्र पर जहां एक तरफ पुरुषों की लंबी लाइन दिखाई दी. वहीं, मतदान केंद्र पर महिलाओं की कम संख्या दिखाई दी. हालांकि, इलाके के लोगों का कहना था कि लगातार लोग मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में एक युवा ने बताया कि लगातार हम प्रयास कर रहे हैं कि अधिक से अधिक लोगों को मतदान केंद्र तक ला सकें. इलाके में जो बुजुर्ग मौजूद हैं उनको रिक्शे के माध्यम से मतदान केंद्र तक लाया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि इलाके से शत प्रतिशत मतदान हो.
70 वर्षीय तारा एक आंख से देख नहीं सकती है, जबकि दूसरी आंख में रोशनी कम है. शरीर से कमजोर हो चुकी तारा को एक टांग से चलने में भी परेशानी होती है, लेकिन फिर भी वह अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने के बाद मतदान केंद्र से बाहर निकलने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान तारा ने कहा कि सभी लोगों को आगे आकर मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. हम अपने घर के सभी लोगों को मतदान कराने के लिए लाए हैं. जो घर के बड़े और बुजुर्ग हैं, उनकी जिम्मेदारी है कि सभी लोगों को मतदान करने के लिए मतदान केंद्र तक भेजें. एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करना बेहद आवश्यक है.