नई दिल्लीः देश की आजादी की लड़ाई लड़ने वाले एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी को पेंशन के लिए चक्कर लगाने का एक मामला दिल्ली हाई कोर्ट के सामने आया. दिल्ली हाई कोर्ट ने पीड़िता को 20 हजार रुपये वाद खर्च देने का आदेश देने के साथ ही संबंधित अधिकारियों से जवाब भी मांगा है.
जस्टिस प्रतिभा एम सिंह ने आदेश जारी करते हुए पीड़िता उषा देवी की पृष्ठभूमि और उम्र पर गौर किया जो एक स्वतंत्रता सेनानी की विधवा होने का दावा करती हैं. हाई कोर्ट ने पिछले साल दो दिसंबर को स्वतंत्रता सैनिक सम्मान योजना (एसएसएस) के तहत उन्हें पहले से मिल रही पेंशन को बहाल करने का आदेश जारी किया था. इसके बावजूद उन्हें फिर से उसी के लिए कोर्ट में आने को मजबूर होना पड़ा.
ये भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों में EWS कोटे से एडमिशन में आधार अनिवार्य नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल सरकार को झटका
याचिकाकर्ता ने केंद्र सरकार को दो दिसंबर के आदेश पर अमल करने का निर्देश देने की हाई कोर्ट से गुहार लगाई. उनका दावा है कि वह दिवंगत उदित नारायण चौधरी की पत्नी हैं, जो स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन अगस्त 1942 में भाग लिया था. 1981 में उनके पति ने एसएसएस पेंशन स्कीम 1980-81 के तहत पेंशन के लिए आवेदन दिया.