दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में गुजार दिए 70 साल, 15 साल से बेच रहे हैं मूंगफली, जानिए बाबा की पूरी कहानी - 95 साल की उम्र में बेच रहे मूंगफली

दिल्ली में 70 साल गुजार दिए... 15 साल से बेच मूंगफली रहे... मंडी हाउस के पास तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर मूंगफली बेच रहे कदम जी की उम्र 95 साल है. पढ़िए बाबा की पूरी कहानी.

90 साल की उम्र में बेच रहे हैं मूंगफली
90 साल की उम्र में बेच रहे हैं मूंगफली

By

Published : Dec 15, 2021, 6:04 AM IST

नई दिल्ली: सर्दियों में गली, मोहल्ले और बाजार से मूंगफली खरीदकर सभी ने खाई होंगी. आज ईटीवी भारत आपको एक ऐसे मूंगफली बेचने वाले से मिलवाने जा रहा है. जिस उम्र में सब आराम करना पसंद करते हैं वह अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए मंडी हाउस के पास स्थित तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन (Tilak Nagar Bridge Railway Station) के बाहर कई वर्षों से मूंगफली बेच रहे हैं. इनका नाम कदम है और इनकी उम्र 95 साल है.

उन्होंने बताया कि वह आए दिन मूंगफली खरीदने के लिए किशनगंज मार्केट (Kishanganj Market) जाते हैं और वहां से पैदल ही मंडी हाउस (mandi house) तक मूंगफली खरीद कर बेचने के लिए लेकर आते हैं. वहीं अगर आप भी सेंट्रल दिल्ली (Central delhi) में कहीं आते हैं तो इन बाबा से मूंगफली खरीद कर जरूर खाएं जिससे कि इनकी कुछ हद तक मदद हो सके.

95 साल की उम्र में बेच रहे हैं मूंगफली

ये भी पढ़ें-North MCD का गणित, जनवरी में कमाई हाेगी ताे कर्मचारियों काे देंगे वेतन और पेंशन


ईटीवी भारत ने मंडी हाउस (mandi House) के पास स्थित तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन (Tilak Nagar Bridge Railway Station) के बाहर पिछले कई वर्षों से मूंगफली बेच रहे 95 साल के कदम जी से बात की. उन्होंने बताया कि वह आए दिन लगभग 18 किलोमीटर पैदल चलकर किशनगंज से मूंगफली खरीद कर मंडी हाउस बेचने के लिए लेकर आते हैं. वहीं पैदल चलने के पीछे उन्होंने तर्क दिया कि कुछ और अधिक पैसे बचेंगे जिससे भिजवा सकूं इसीलिए पैदल चलकर आता हूं. इस दौरान उन्होंने बताया कि एक मूंगफली की पैकेट की कीमत 10 रुपये रखी है.

ये भी पढ़ें- दुर्लभ बीमारियों से जूझ रहे बच्चों के इलाज के लिए फंड उपलब्ध कराए केंद्र सरकार

मूंगफली बेच रहे बाबा ने बताया कि वह दोपहर 12 हेली रोड पर बैठते हैं. शाम को तीन बजे से तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन (Tilak Nagar Bridge Railway Station) के बाहर आ जाते हैं. उन्होंने बताया कि गर्मियों के दिनों में खीरा बेचा करते हैं. साथ ही कहा कि पास में ही एक टैक्सी स्टैंड पर या आसपास कहीं सो जाते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि तीन साल पहले बेटे की मौत हो गई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसी तरीके से सहायता कर देती है तो अच्छी बात है.

वहीं मूंगफली बेच रहे कदम ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत इलाके के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि दो से तीन माह में जब पैसे इकट्ठे हो जाते हैं तो परिवार को देने के लिए घर चले जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details