नई दिल्लीःकजाकिस्तान से दिल्ली आए एक 72 वर्षीय बुजुर्ग को पुलिस ने 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन में रखा है. एमएचए गाइडलाइंस के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति विदेश से आता है, तो उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटर में रखा जाता है, लेकिन इस बुजुर्ग यात्री ने ऐसा नहीं किया. होम क्वारंटीन के बाद पुलिस आगे की जांच करेगी.
बुजुर्ग इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बिना स्क्रीनिंग कराए गायब हो गए थे. दरअसल उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार एसडीएम स्टाफ को 27 जून की मध्य रात्रि सूचना मिली की एक 72 वर्षीय बुजुर्ग यात्री, जो दिलशाद गार्डन का रहने वाला है. कजाकिस्तान से दिल्ली की फ्लाइट में आया है. लेकिन बिना स्क्रीनिंग के ही एयरपोर्ट से लापता हो गया है.