नई दिल्ली:फुटबॉल के प्रेमी पूरी दुनिया में करोड़ों की संख्या में हैं. भारत की बात की जाए, तो यहां हर गली-मोहल्ले में बच्चें और युवा फुटबॉल खेलते आसानी से दिख जाएंगे. ऐसे में बीते दो सालों में कोरोना के चलते सभी चीजें ऑनलाइन हो गई है, जिसके चलते फुटबॉल प्रेमियों के लिए नया कॉन्सेप्ट ऑनलाइन फुटबॉल मैच की शुरुआत की गई है. इस टूर्नामेंट को ऑनलाइन eLaLiga फुटबॉल टूर्नामेंट मैच के तौर पर पहचाना जा रहा है.
दरअसल बीते दो वर्ष में लगभग सभ कुछ वर्चुअल हो गया है, बच्चों की पढ़ाई से लेकर कॉरपोरेट मीटिंग तक. ऐसे में बच्चों के खेल कूद का मैदान भी अब ऑनलाइन होने जा रहा है. वसंत कुंज इलाके में एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी हीरो द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन eLaLiga फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया है. इस फुटबाल टूर्नामेंट में दुनिया भर से लाखों बच्चों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट की शुरुआत मार्च के आखिरी महीने से शुरू हो गई है और इसका फाइनल मैच मई के महीने में किया जाएगा. इस टूर्नामेंट को प्रमोट करने के लिए विदेशी फुटबॉल खिलाड़ी लूईस गारसिया के साथ-साथ इस कंपनी के आयोजक भारत आकर इस फुटबॉल टूर्नामेंट को प्रमोट कर रहे हैं. भारत में इस टूर्नामेंट को हीरो कंपनी ने स्पॉन्सर किया है. इस टूर्नामेंट का लांच वसंत कुंज के इलाके में हुआ.