दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Art Exhibition: त्रिवेणी कला संगम में 'एकांत' चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन - मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम

मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में 'एकांत' चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इसमें जितने भी चित्रों को प्रदर्शित किया गया है, उनका साइज मात्र A4 पेपर के बराबर है या फिर उनसे भी छोटा है. यह प्रदर्शनी 10 मई तक चलेगी.

D
D

By

Published : May 3, 2023, 10:57 PM IST

प्रदर्शनी के सोलो क्यूरेटर और आर्टिस्ट विवेक सिंह

नई दिल्ली:जिस तरह किसी सत्य को साबित करने के लिए तेज़ आवाज की जरूरत नहीं होती, उसी तरह अच्छी चित्रकला को साबित करने के लिए बड़े-बड़े कैनवास पर चित्रकारी करना आवश्यक नहीं है. इसको छोटे और सरल चित्रण के जरिए से भी आकर्षक बनाया जा सकता है. ऐसी ही कला प्रदर्शनी का आयोजन मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में किया गया है, जिसको "एकांत" नाम दिया गया है. प्रदर्शनी में जितने भी चित्रों को प्रदर्शित किया गया है, उनका साइज मात्र A4 पेपर के बराबर है या फिर कहें तो इससे भी छोटा है.

प्रदर्शनी के सोलो क्यूरेटर और आर्टिस्ट विवेक सिंह ने बताया कि उनको महात्मा गांधी की चर्तित ऑटो बायोग्राफी में बने चित्रों को देखकर छोटे-छोटे चित्र बनाने का आइडिया आया था. उन्होंने बताया कि यह उनकी पहली एकल प्रदर्शनी है. इससे पहले उन्होंने एक ग्रुप प्रदर्शनी में अपनी कला को लोगों तक पहुंचाया है. मध्य प्रदेश के दतिया जिले के रहने वाले विवेक के बनाए गए सभी चित्रों में हर उस एकांत के दर्शाने की कोशिश की गई है, जिसको हर व्यक्ति अकेले में सोचता या महसूस करता है. चाहे वह बचपन की यादों में कागज की कश्ती का चित्रण हो या फिर दोपहर के समय पानी की टंकी के पास बैठी एक नन्ही-सी चिड़िया को देखना या याद करना.

इसे भी पढ़ें:गृह मंत्री अमित शाह ने NDMC के 4400 कर्मचारियों को सौंपा नियुक्ति पत्र

चित्रकला प्रेमी आगामी 10 मई तक इस प्रदर्शनी का लुफ्त उठा सकते हैं. यहां लगे चित्रों की कीमत 10 हज़ार रुपये से 1 लाख 50 हज़ार रुपए तक है. प्रदर्शनी में लगे सभी चित्रों में वॉटर और ऑयल पेंट कलर्स का इस्तेमाल किया गया है.

इसे भी पढ़ें:Wrestlers Protest: किसान प्रतिनिधियों के पहलवानों के समर्थन में धरना देने के बयान पर भड़के चौधरी सुरेंद्र सोलंकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details