नई दिल्ली:मंदिरों और मठों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किए जाने की मांग हिंदू समाज काफी समय से कर रहा है, लेकिन अब इस मांग को लेकर एकम सनातन भारत दल ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में माता वैष्णो देवी से जुड़े बारीदार समुदाय के साथ विभिन्न हिंदू संप्रदाय के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया है. इस विरोध प्रदर्शन को लोगों का भारी समर्थन भी मिला है.
सनातन भारत दल ने की आंदोलन की घोषणा: एकम सनातन भारत दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अंकू शर्मा ने कहा कि मंदिर और मठों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करवाने को लेकर हम पूरे देश में आंदोलन करेंगे. जब मस्जिद और चर्च पर सरकार का नियंत्रण नहीं है, तो फिर सरकार हिंदू मंदिरों पर नियंत्रण का जिद क्यों पाले हुए हैं? यह संविधान में वर्णित समानता के सिद्धांत के विरुद्ध है. स्वतंत्रता के बाद से ही हिंदू समाज के साथ दोयम दर्जे का बर्ताव किया जा रहा है. यह बिल्कुल गलत है.