दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: क्रांतिकारी गायक 'गदर' की याद में 'एक गीत है मेरी जिंदगी' कार्यक्रम का आयोजन

दिल्ली के जवाहर भवन में 'एक गीत है मेरी जिंदगी' नाम के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम क्रांतिकारी गीतों से जनता के बीच विद्रोह की अलख जगाने वाले गायक 'गदर' की याद में आयोजित किया गया.

क्रांतिकारी गायक 'गदर'
क्रांतिकारी गायक 'गदर'

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 27, 2023, 10:55 PM IST

'एक गीत है मेरी जिंदगी' कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली: क्रांतिकारी गायक 'गदर' की याद में रविवार को दिल्ली के जवाहर भवन में कलम कला संग्राम की ओर से 'एक गीत है मेरी जिंदगी' नाम के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें क्रांतिकारी गीतों के साथ नाटक, पेंटिंग एवं पोस्टर प्रदर्शनी से 'गदर' को याद किया गया.

मजदूर संघर्ष अधिकार अभियान के सदस्य संतोष ने बताया कि दिल्ली से लगभग सभी प्रगतिशील संगठनों ने मिलकर इस कार्यक्रम को किया है. 'गदर' ने तेलंगाना आंदोलन के साथ पूरे देश में क्रांतिकारी आंदोलन को ऐतिहासिक रूप दिया था. उन्होंने दलित, दलित खेतिहर मजदूर और गरीब मजदूर की समस्याओं और उनके सवालों को गीत का रूप दिया.

बता दें, 'गदर' का जन्म 1949 में अविभाजित आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) के मेडक जिले के तूप्रान में एक दलित परिवार में हुआ था. उनका पूरा नाम गुम्मडी विट्ठल राव था. 20वीं सदी की शुरुआत में भारत में ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकने के लिए प्रवासी भारतीयों द्वारा स्थापित गदर आंदोलन की तर्ज पर उन्होंने अपना उपनाम 'गदर' कर लिया था. 'गदर' का अर्थ 'विद्रोह' होता है. गदर को लोकप्रिय रूप से गायक के रूप में जाना जाता था. उनके परिवार में उनकी पत्नी विमला, उनका एक बेटा सुर्यूडू और बेटी वेनेल्ला है.

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. सरोज गिरी ने बताया कि आज 'गदर' को केवल क्रांतिकार गानों के गायक से रूप में नहीं बल्कि एक क्रांतिकारी नेता के रूप में भी याद किया गया है. गदर ने दलित खेतिहर मजदूरों की आवाज को बुलंद किया था.

गौरतलब है कि कई वर्षों तक 'गदर' ने हाशिए पर रहने वाले समुदायों के उत्पीड़न, दलित अधिकारों और किसानों जैसे मुद्दों पर गैर-राजनीतिक संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया. उन्होंने सीपीएम समर्थित टी एमएएस फोरम का भी समर्थन किया-जो 272 सामाजिक और सांस्कृतिक संघों का एक संगठन है. जिसे तेलंगाना मास एंड सोशल ऑर्गेनाइजेशन फोरम कहा जाता है.

ये भी पढ़ें:

  1. Art exhibition: इंडिया हैबिटेट सेंटर में चित्रकला प्रदर्शनी में स्वप्नों के भावों का प्रदर्शन
  2. G-20 Summit: दिल्ली यातायात पुलिस ने कारकेड रिहर्सल कर परखी जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details