दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Eid-ul-Fitr: जामा मस्जिद में अदा की गई नमाज, लोगों ने गले लग कर दी एक-दूसरे को ईद की बधाई - Eid Namaz offered on Saturday morning

राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध जामा मस्जिद में शनिवार सुबह ईद की नमाज पढ़ी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे. बता दें कि कल जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की गई थी. ईद का चांद नजर आने के बाद शुक्रवार को रमजान का पवित्र महीना खत्म हो गया.

जामा मस्जिद में अदा की गई ईद की नमाज
जामा मस्जिद में अदा की गई ईद की नमाज

By

Published : Apr 22, 2023, 8:52 AM IST

Updated : Apr 22, 2023, 9:29 AM IST

जामा मस्जिद में अदा की गई ईद की नमाज

नई दिल्ली: ईद-उल-फितर का त्योहार शनिवार को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश भर की मस्जिदों में लोगों के जुटने और नमाज पढ़े जाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. दिल्ली के जामा मस्जिद में भी आज सुबह ईद के मौके पर नमाज़ पढ़ी गई. इस दौरान भारी संख्या में लोग जुटे. लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. वहीं ईद के मौके पर बाजार भी गुलजार दिखे. जामा मस्जिद आसपास के इलाके में बाजारों में काफी भीड़ देखी गई.

ये भी पढ़ें:Uphaar Fire Case: सबूतों से छेड़छाड़ मामले की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वीकारा, 18 जुलाई को सुनवाई

आपको बता दें कि रमजान महीने के अंत में ही पहली बार कुरान आई थी. मोहम्मद पैगंबर के मक्का से प्रवास के बाद पवित्र शहर मदीना में ईद-उल-फितर का उत्सव शुरू हुआ. ऐसा माना जाता है कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी. इस जीत की खुशी में उन्होंने सबका मुंह मीठा करवाया था. इसी दिन को मीठी ईदी या ईद-उल-फितर के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मीठे पकवान जैसे सेवई, मिठाई आदि पकवान बनते हैं. घर आए मेहमानों को मीठी सेवई खिलाई जाती है.

जामा मस्जिद में अदा की गई ईद की नमाज
बताते चलें कि इससे पहले शुक्रवार शाम को ईद-उल-फितर का चांद दिखाई दिया. इसी के साथ रमजान का पवित्र महीना संपन्न हो गया. इस बार रमज़ान का महीना 29 दिन का रहा. हालांकि बीते दो साल यानी 2021 और 2022 में रमजान महीना 30-30 दिन का था. इस्लामी कलेंडर के मुताबिक, एक महीने में 29 या 30 दिन होते हैं जो चांद दिखने पर निर्भर करता है. पिछले कई सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब लोग इतनी आजादी के साथ ईद मना रहे हैं. हर साल त्योहारों पर कोरोना का साया रहा है. जिसकी वजह से लोग खुलकर त्योहार नहीं मना पाए हैं.

इसे भी पढ़ें:Delhi Waterlogging: मानसून में जलभराव रोकने के लिए तैयार किया एक्शन प्लान, युद्धस्तर पर चल रहा काम

Last Updated : Apr 22, 2023, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details