नई दिल्ली:15 अक्टूबर से रामलीला मंचन की शुरुआत होने जा रही है, जो 24 अक्टूबर तक चलेगा. दशहरा पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन अहंकार के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया जाता है. वहीं, इस साल रावण के संग सनातन धर्म विरोधियों का पुतला भी फूंका जाएगा. टैगोर गार्डन के नजदीक कई वर्षों से रावण का पुतला बनाने वाले मुन्ना ने 'ETV भारत' को बताया कि इस बार पुतलों की मांग बढ़ी है. रावण, कुंभकरण और मेघनाद के साथ सनातन धर्म विरोधियों के पुतले की डिमांड भी आई है.
दरअसल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदय स्टालिन ने पिछले दिनों सनातन धर्म पर विवादित बयान दिया था. इसका अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने समर्थन भी किया. स्टालिन की टिप्पणी पर सनातन धर्मियों, उनके समर्थकों और बीजेपी के नेताओं ने आपत्ति जताई थी. वहीं, श्री रामलीला महासंघ ने दशहरा पर चौथे पुतले के रूप में सनातन विरोधियों का पुतला जालाने का ऐलान किया था.
कैसा होगा सनातन विरोधी पुतलों का रूप?: मुन्ना ने बताया कि कथित तौर पर सनातन विरोधियों के पुतलों को रावण के रूप में ही तैयार किया जाएगा. बस इनके आकार को रावण के पुतलों से छोटा रखा जाएगा. डिमांड के हिसाब से पुतले के सिर बनाए जाएंगे. हालांकि, दिल्ली- NCR के कुछ जगहों पर पुतलों की डिलिवरी की गई है. टेगौर गार्डन के आसपास 70 वर्षों से पुतलों को बनाने का काम हो रहा है. हर साल यहां विशेष कारीगर पुतले बनाते हैं.
60 फुट का रावण सबसे बड़ा:कुछ बड़ी रामलीला कमिटियां अपने ग्राउंड में ही रावण के पुतले तैयार करवाती है. वहीं छोटी रामलीलाओं और मोहल्लों में जलाए जाने वाले रावण के पुतलों की सप्लाई टैगोर गार्डन से की जाती है. यहां दशहरे से पहले सड़क किनारे और मेट्रो पिलर्स के आसपास लगभग 2 किलोमीटर तक रावण के पुतलों के विभिन्न आकार और रूप देखने को मिलता है. सबसे ज्यादा 40 से 50 फुट के पुतलों की डिमांड होती है. वहीं कुछ लोगों के डिमांड पर 60 फुट के पुतले भी बनाए जाते हैं.