नई दिल्लीःदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनीतिक हमला कर राजनेताओं की शैक्षणिक योग्यता को मुद्दा बना दिया है. केजरीवाल सभी मंचों पर एक सवाल उठाते हैं कि क्या देश के पीएम को पढ़ा-लिखा नहीं होना चाहिए? ऐसे में इटीवी भारत ने पड़ताल करने की कोशिश की है कि खुद दिल्ली विधानसभा के प्रतिनिधि कितने पढ़े-लिखे हैं.
आंकड़ों पर निगाह डालते ही पता चलता है कि दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के मौजूदा 62 में से 22 विधायकों की शैक्षणिक योग्यता 12वीं तक ही है. उनके सबसे मुखर एक विधायक 10वीं पास भी नहीं हैं. केजरीवाल यह भी कहते हैं कि भारत की तरक्की पढ़ा-लिखा नेता ही कर सकता है. इसीलिए 21वीं सदी में भारत के प्रधानमंत्री को पढ़ा- लिखा होना चाहिए. प्रधानमंत्री का कम पढ़ा-लिखा होना देश के लिए बहुत खतरनाक है. अगर प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे होते तो नोटबंदी और तीन कृषि कानून नहीं लाते.
PM की डिग्री पर AAP हमलावरः प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर आम आदमी पार्टी के लगभग सभी नेता हमलावर हैं. मकसद राजनीतिक लाभ लेने का भले हो, लेकिन देश की नवगठित पार्टी (आम आदमी पार्टी) के 33 फीसदी से अधिक विधायक नान ग्रेजुएट यानी 12वीं तक ही पढ़े-लिखे हैं. इनमें कई 9वीं पास हैं तो कई 10वीं तक पढ़े हैं. यह जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है तथा देशभर से विधायकों व सांसदों को लेकर आंकड़े जुटाने वाली गैर सरकारी संस्था प्रजा फाउंडेशन ने भी जारी किया है.
यह भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री सिंधिया और कांग्रेस के बीच तनातनी बढ़ी, मामला 'देशद्रोही' और 'गद्दार' तक पहुंचा
BJP के 8 में से सिर्फ एक विधायक नन ग्रेजुएटः दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के 8 विधायक हैं. इनमें से एक विधायक मोहन सिंह बिष्ट 12वीं तक पढ़े हैं. बाकी सभी विधायक स्नातक व परास्नातक हैं. आम आदमी पार्टी और बीजेपी को मिलाकर कुल 18 विधायक ऐसे हैं, जिनके पास मास्टर्स की डिग्री है. AAP के सबसे कम पढ़ा-लिखा विधायक अब्दुल रहमान आठवीं पास हैं और उसके बाद नरेश बाल्यान 9 वी पास हैं. नरेश बाल्यान आम आदमी पार्टी के फायर ब्रांड विधायकों में जाने जाते हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और बीजेपी व विपक्ष के खिलाफ निशाना साधने में पीछे नहीं रहते.
यह भी पढ़ेंः BJP Foundation Day : तब लाल कृष्ण आडवाणी ने नरेंद्र मोदी का किया था विरोध
IIT से बीटेक हैं CM केजरीवालः आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो वह बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियर) हैं. पार्टी में दूसरे नंबर के नेता वह दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा इन जर्नलिज्म है. सिसोदिया के बाद सत्येंद्र जैन ग्रेजुएट हैं, उन्होंने आर्किटेक्ट से स्नातक किया है. मंत्री गोपाल राय ने सोशियोलॉजी से मास्टर्स किया है. कैलाश गहलोत ने एलएलएम की पढ़ाई की है. केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में शामिल हुई आतिशी ने मास्टर ऑफ साइंस तो सौरभ भारद्वाज ने बीटेक किया है.
नन ग्रेजुएट विधायक
- शरद कुमार - आप - 10 वीं पास
- पवन शर्मा - आप - 12 वीं पास
- महेंद्र गोयल - आप - 10 वीं पास
- जय भगवान - आप - 12 वीं पास
- धर्मपाल - आप - आईटीआई
- मुकेश सिंह अहलावत - आप - 12 वीं पास
- राजेश गुप्ता - आप - 12 वीं पास
- शोएब इकबाल - आप - 12 वीं पास
- विशेष रवि - आप- 10 वीं पास
- शिवचरण गोयल - आप - 12 वीं पास
- गिरीश सोनी - आप - आईटीआई
- धनवती चंदेला - आप - 10 वीं पास
- जरनैल सिंह - आप - 12 वीं पास
- महेन्द्र यादव - आप - 10 वीं पास
- नरेश बाल्यान - आप - 9 वीं पास
- गुलाब सिंह - आप - 12 वीं पास
- प्रमिला टोकस - आप - 12 वीं पास
- सही राम - आप - 11 वीं पास
- अमानतुल्लाह खान - आप - 12 वीं पास
- रोहित कुमार - आप - 12 वीं पास
- अब्दुल रहमान - आप - 8 वीं पास
- सुरेन्द्र कुमार - आप - 10 वीं पास
- मोहन सिंह बिष्ट - बीजेपी - 12 वीं पास