दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU Fee Structure: जेएनयू में छात्रों से कितनी ली जाती है फीस, राज्यसभा में शिक्षा मंत्री ने बताया - pg courses in jnu

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्र पढ़ाई करना चाहते हैं, क्योंकि यहां पढ़ाई के साथ-साथ तमाम तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं. यहां पढ़ाई के लिए छात्रों को कोर्स के मुताबिक अलग-अलग फीस देना पड़ता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 9, 2023, 10:54 PM IST

नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में UG और PG पाठ्यक्रमों के लिए वार्षिक प्रवेश शुल्क 375.50 रुपए है. जबकि, पीएचडी, M.Tech और एमपीएच कार्यक्रमों के लिए रु 399.50 है. वहीं प्रति सेमेस्टर छात्रावास शुल्क 1100 है, जिसमें सिंगल और डबल बेडरूम के लिए छात्रों को क्रमशः 60 और 120 रुपए देना पड़ता है.

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार की ओर से लिखित प्रतिक्रिया के रूप में यह जानकारी आई. दरअसल, शिवसेना के सांसद अनिल देसाई ने शिक्षा मंत्री से सवाल किया था, जिसमें उन्होंने जेएनयू और अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में लागू फीस और छात्रावास और मेस शुल्क के बारे में पूछा था.

आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "जेएनयू छात्रों से कोई मेस शुल्क नहीं लेता है, बल्कि खाना पकाने और परोसने के लिए मेस कर्मचारी उपलब्ध कराता है. भोजन पर होने वाला खर्च हॉस्टल में रहने वाले छात्रों द्वारा साझा किया जाता है. इसके अलावा, जेएनयू में फीस अधिक है." प्रवेश के लिए शुल्क संरचना और विदेशी छात्रों के साथ-साथ एमबीए और इंजीनियरिंग जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों के लिए छात्रावास. सभी पंजीकृत छात्र विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार छात्रावास सुविधाओं का लाभ उठाने के पात्र हैं."

"जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रों को रियायती छात्रावास सुविधा प्रदान की जाती है और मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. इसके अलावा, पीडब्ल्यूडी (विकलांग व्यक्तियों) के छात्रों को एस्कॉर्ट और लेखक भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं"

डॉ सुभाष सरकार, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री

यह पूछे जाने पर कि क्या यह सच है कि सरकार जेएनयू और अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों के छात्रों को कई रियायतें और वित्तीय लाभ प्रदान कर रही है. राज्य मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि "सरकार केंद्रीय विश्वविद्यालयों में छात्रों को रियायती शिक्षण और छात्रावास सुविधाएं प्रदान करती है.

  1. ये भी पढ़ें:जेएनयू ने जारी किया नोटिस, कहा- कैंपस में शांति भंग हुई तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार
  2. ये भी पढ़ें:JNU UG. PG Admission 2023: जेएनयू में दाखिले का दौर शुरू, जानिए कब जारी होगी मेरिट लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details