दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने की प्री-सर्विस टीचर डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत, अमेरिकी राष्ट्रपति को किया आमंत्रित - अमेरिकी मिनिस्टर डेविड कैनेडी

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अमेरिकी मिनिस्टर डेविड कैनेडी के साथ संयुक्त रूप से दिल्ली के 9 महिला कॉलेजों के 700 पूर्व सेवा शिक्षकों के लिए प्री-सर्विस टीचर डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की. इस दौरान दिल्ली सरकार ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और प्रथम महिला को भी दिल्ली के सरकारी विद्यालयों के दौरे के लिए आमंत्रित किया.

Education Minister launches pre-service teacher development program in delhi
शिक्षा मंत्री ने की प्री-सर्विस टीचर डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत

By

Published : Jan 26, 2021, 3:25 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अमेरिकी मिनिस्टर काउंसिल फॉर पब्लिक अफेयर्स डेविड कैनेडी के साथ संयुक्त रूप से दिल्ली के 9 महिला कॉलेजों के 700 पूर्व सेवा शिक्षकों के लिए प्री-सर्विस टीचर डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की. इसको लेकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम भविष्य के शिक्षकों को तैयार कर रहे हैं जो 21वीं शताब्दी के कौशलों से लैस हों. साथ ही कहा कि गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर के भविष्य के शिक्षक हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकेंगे. वहीं इस प्रोग्राम के लॉन्च के दौरान दिल्ली सरकार ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और प्रथम महिला को भी दिल्ली के सरकारी विद्यालयों के दौरे के लिए आमंत्रित किया.

शिक्षा मंत्री ने की प्री-सर्विस टीचर डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत
शिक्षकों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू कियाबता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के पूर्व सेवा अध्यापक प्रशिक्षुओं के लिए 'टीचिंग इन इंग्लिश फॉर 21st सेंचुरी' तथा 'कॉन्टेंट लैंग्वेज इंटीग्रेटेड लर्निंग स्किल्स' प्रोग्राम लॉन्च किया. वहीं इस सर्टिफिकेट प्रोग्राम को लेकर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अंग्रेजी अब वैश्विक स्तर पर एक जरूरी भाषा बन चुकी है. ऐसे में इस पाठ्यक्रम के जरिए हम शिक्षण के नए तरीके सीखने के लिए पूर्व सेवा शिक्षक अध्यापकों को प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने कहा कि सर्टिफिकेट प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के पूर्व सेवा अध्यापक प्रशिक्षण के अंग्रेजी भाषा शिक्षण क्षमता बढ़ाकर अंग्रेजी की उत्कृष्ट पढ़ाई सुनिश्चित करना एवं 21वीं शताब्दी के शिक्षण कौशल का विकास करना है. 700 पूर्व सेवा अध्यापक प्रशिक्षुओं को किया गया शामिलबता दें कि इस सर्टिफिकेट प्रोग्राम में दिल्ली-एनसीआर के 9 महिला कॉलेजों के साथ 700 पूर्व सेवा अध्यापक प्रशिक्षुओं को शामिल किया गया है. इस कोर्स की अवधि 10 सप्ताह की है और यह प्रोग्राम 12 अप्रैल 2021 तक चलेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details