दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के स्कूलों में छात्रों के साथ बढ़ते अवांछित मामलों के लिए शिक्षा मंत्री दोषी: बांसुरी स्वराज - शिक्षा मंत्री दोषी

दिल्ली भाजपा ने कहा है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में छात्रों के साथ बढ़ते अवांछित मामलों के लिए शिक्षा मंत्री आतिशी दोषी हैं. दिल्ली सरकार के स्कूलों में छात्रों के मानसिक संतुलन को मजबूत करने के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है.

दिल्ली भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 31, 2023, 5:32 PM IST

दिल्ली भाजपा की मंत्री बांसुरी स्वराज

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा की मंत्री बांसुरी स्वराज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार एक संवेदनहीन सरकार है. दिल्ली सरकार के स्कूलों में छात्रों से जुड़ी दुर्घटनाएं दर्शाती हैं कि स्कूलों में छात्रों को न काउंसिलिंग उपलब्ध है न ही शिक्षक- छात्र संवाद है. उन्होंने कहा कि गत सप्ताह हमारे अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने रोहिणी के स्कूल में दो छात्रों से दुराचार का मामला उठाया था जिसे केजरीवाल सरकार ने दबाने की हर सम्भव कोशिश की.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गैस सिलेंडर की कीमत में कमी कर देश की बहनों की बड़ी सौगात दी है – वीरेन्द्र सचदेवा

उन्होंने कहा, आज मैं जो घटना आपके समक्ष रख रही हूं वह साफ दर्शाती है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में छात्रों की कुंठा को समझने के लिए, उनके मानसिक संतुलन को मजबूत करने के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है. स्कूल मैनेजमेंट कमेटी एवं नवगठित स्कूल प्रबंधन समिति से लेकर काउंसिलिंग एवं हैपीनैस क्लास चलाने के शिक्षा मंत्री सुश्री आतिशी के दावे सब कागज़ी हैं.

दिल्ली भाजपा की मंत्री बांसुरी स्वराज एवं मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के सिविल लाइन निवास से मात्र 500 गज की दूरी पर स्थित सर्वोदय स्कूल के परिसर में दो दिन पूर्व 29 अगस्त, 2023 को एक छात्रा द्वारा कूद कर अपनी जान देना हम सबके लिए नैतिक प्रश्न खड़े करता है.

इस छात्रा ने आत्महत्या की या उसको मारा गया है, यह पुलिस जांच का विषय है पर यह तय है वह छात्रा किसी न किसी प्रकार के मानसिक दबाव में थी. यदि स्कूल में कोई काउंसिलिंग उपलब्ध होती या सुश्री आतिशी की बनाई सकूल मैनेजमेंट कमेटी सक्रिय होती तो शायद यह छात्रा मानसिक तनाव से बाहर आ पाती.

बांसुरी स्वराज ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने छात्रा की तीसरी मंजिल से कूद कर हुई मृत्यु को ठीक उसी तरह दबाया, जिस तरह गत सप्ताह रोहिणी के स्कूल में दुराचार के मामले को दबाया था. केजरीवाल एवं उनके मंत्री हर चुनावी राज्य में दिल्ली को वर्ल्ड क्लास स्कूल देने का दावा करते हैं पर सच यह है कि स्कूलों को न बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान है न उनकी सेहत की परवाह. जिसके उदाहरण हैं दुराचार एवं मिड डे मील से फूड पॉइजनिंग के मामले. केजरीवाल, मनीष सिसोदिया एवं आतिशी ने स्कूल एवं शिक्षा को कमरों एवं भवनों के विकास एवं उसमे भ्रष्टाचार तक सीमित कर दिया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में विकास की उम्मीद कर रहे लोगों को न्याय देगा दिल्ली सेवा बिल : बांसुरी स्वराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details