नई दिल्ली: शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोमवार को इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी(आईआईआईटी) दिल्ली के इनक्यूबेशन सेंटर का दौरा किया है. इसी बीच उन्होंने एंत्रप्रेन्योर्स से उच्च शिक्षा संस्थानों में एंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने और स्टार्टअप के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने को लेकर सुझाव मांगेंगे हैं. साथ ही कहा कि आज की तेजी से बदलती दुनिया में एंत्रप्रेन्योरशिप एक महत्वपूर्ण स्किल बन गया है, जो हर छात्र में होना चाहिए. इसे लेकर एक ऐसा इकोसिस्टम बनाना चाहिए, जो युवा एंत्रप्रेन्योर्स को आवश्यक संसाधन और समर्थन प्रदान करें और उनके आइडियाज़ को सफल उद्यमों में बदलें.
केजरीवाल सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध:उन्होंने कहा कि मुझे इन युवा एंत्रप्रेन्योर के साथ बातचीत करने में खुशी हो रही है, जो विभिन्न सामाजिक समस्याओं के लिए इनोवेटिव समाधान तैयार कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि इनके आइडियाज़ समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार देश के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए अपने उच्च शिक्षा संस्थानों में एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट और उसके लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है.
ٰٰIIIT दिल्ली का इन्क्यूबेशन केंद्र निभा रहा अहम भूमिका:उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि हमारे देश के आर्थिक विकास और सामाजिक विकास के लिए एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट और उसके लिए ज़रूरी इकोसिस्टम का होना आवश्यक है. मुझे यह देखकर खुशी हुई कि आईआईआईटी दिल्ली का इन्क्यूबेशन केंद्र युवा उद्यमियों के पोषण और उनके सपनों को साकार करने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.