नई दिल्ली:दिल्ली की केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने शनिवार को डॉ.बी.आर.अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, गांधी नगर का दौरा किया और छोत्रों के साथ उनकी पढ़ाई को लेकर चर्चा की. इस दौरान शिक्षा मंत्री से अपने अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों ने कहा कि स्कूल में उन्हें हर कॉन्सेप्ट को बारीकी से समझाया जाता है और उन्हें रोजमर्रा के उदाहरणों से जोड़ कर सिखाया जाता है. इस कारण वो अब किताबों में नहीं बल्कि जीवन के अनुभवों से परीक्षा के सवालों के जबाव ढूंढते हैं.
छात्रों ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई केवल किताबों तक सीमित नहीं है. यहां किताबों से परे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है और उसमें हर बच्चे की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है. इस एक्सपोजर के जरिए हमें समाज, देश-दुनिया के बड़े मुद्दों के विषयों में जानने समझने का मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पहले स्कूलों में रटने पर जोर होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब हम रटने के बजाए कॉन्सेप्ट को समझते है और ख़ुद से अपनी समझ विकसित करते हैं. उसे रोज़मर्रा के जीवन में अपनाते है. उदाहरण के लिए हम डेमोक्रेसी के विषय में न केवल पढ़ते हैं बल्कि क्लास और स्कूल के विषय में सामूहिक रूप से निर्णय लेकर डेमोक्रेसी के कॉन्सेप्ट को अपने जीवन में अपनाने का काम भी करते हैं.
ये भी पढ़ें :उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने IIT मद्रास के रिसर्च पार्क का किया दौरा, बिजनेस ब्लॉस्टर्स प्रोग्राम पर कही ये बातें