नई दिल्ली:दिल्ली सरकार बटला हाउस, जामिया नगर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 60 क्लासरूम वाले शानदार स्कूल बिल्डिंग का निर्माण करवा रही है. गुरुवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने शिक्षा विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का जायजा लिया. साथ ही गवर्नमेंट को-एड सीनियर सेकंड्री स्कूल न.3 कालकाजी जी-ब्लाक में बन रहे नए एकेडमिक ब्लॉक के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया.
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों बिल्डिंग के बचे काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. ताकि आने वाले शैक्षणिक सत्र से यहां क्लासेज शुरू हो जाए. इस बाबत उन्होंने अधिकारियों से हर हफ्ते इन दोनों स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट सौंपने की बात की. ताकि समय के साथ निर्माण कार्य पूरा हो सके.
निरीक्षण के दौरान क्या बोलीं शिक्षा मंत्रीः शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये शिक्षा के माध्यम से देश को बदलने की अरविन्द केजरीवाल की प्रतिबद्धता ही है कि आज दिल्ली सरकार के स्कूल टेंट वाले स्कूलों से शानदार बिल्डिंग वाले स्कूलों में बदल गए हैं. हर तबके के बच्चे तक वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन पहुंचाने की दिशा में हम अपने स्कूलों में अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे हैं. शिक्षा को लेकर अरविन्द केजरीवाल के विज़न का परिणाम है कि जमिया नगर की भीड़भाड़ वाली गलियों में भी बनकर शानदार स्कूल तैयार हुआ.